Monday, December 22

सहारनपुर और बुलंदशहर में 2 वॉन्टेड बदमाशों का एनकाउंटर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 दिसंबर (प्र)। प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के मामले में पुलिस का इकबाल एक बार फिर बुलंद हुआ है। पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने रविवार सुबह सहारनपुर में मुठभेड़ में एक लाख के इनामी को ढेर कर दिया। इस पर विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, रासुका, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत 30 मुकदमे दर्ज हैं। दूसरी ओर बुलंदशहर में भी मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में 47 मुकदमे दर्ज हैं।

सहारनपुर में रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एसटीएफ को सूचना मिली थी कि छह अगस्त 2023 को सुल्तानपुर में अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपित सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के लोलेपुर गांव निवासी सिराज अहमद किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब हरियाणा के बार्डर से आकर गंगोह क्षेत्र में रह रहा है। पुलिस ने गंगोह शेरमऊ मार्ग पर मोहनपुरा के पास उसकी घेराबंदी कर दी। बदमाश ने खुद को घिरता हुआ देख एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से सिराज घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिराज अहमद के पास से बाइक, दो पिस्टल, चार मोबाइल, दो वाईफाई डोंगल और कुछ कागजात बरामद हुए। सिराज अहमद के खिलाफ सुल्तानपुर के कोतवाली नगर में 15, कोतवाली देहात में सात, कादीपुर थाने में दो, कूरेभार थाने में एक, मोतीगरपुर थाने में एक, गोसाईगंज थाने में एक, लखनऊ के हसनगंज थाने में एक मुकदमा सहित कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे हत्या, हत्या के प्रयास, रासुका, लूटपाट, गैंग्स्टर के हैं। अधिवक्ता हत्याकांड में सुलतानपुर पुलिस ने सिराज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इससे पहले उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया था और करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

वहीं, बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्थाना रोड जसनावली के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिनको रुकने का इशारा किया, लेकिन वे पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। होटल शेल्टन बंबा रोड पर थाना कोतवाली देहात और गुलावठी थाने की पुलिस ने उसे घेर लिया।

इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया व दूसरा भाग गया। फायरिंग में कांस्टेबल सुखवेंद्र भी बाजू में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाश व पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले बदमाश की पहचान 35 वर्षीय आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर निवासी उमर गार्डन कालोनी, श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था ।

आजाद के खिलाफ बिजनौर, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, हापुड़, आंबेडकरनगर, जौनपुर, दिल्ली और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी और गैंग्स्टर 60 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस एक साल से जुबैर को तलाश रही थी।

पैनल ने किया पोस्टमार्टम
बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मेरठ निवासी आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर का रविवार दोपहर पैनल ने पोस्टमार्टम किया। वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के मुताबिक बदमाश को मुठभेड़ में दो गोलियां लगीं। एक गोली पैर और दूसरी माथे पर लगी । दोनों गोलियां पार हो गई। पोस्टमार्टम में कोई गोली बरामद नहीं हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। देर शाम मेरठ में शव सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply