Wednesday, December 24

बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या और हिंदू समाज पर हो रही हिंसा अस्वीकार्य : राजकुमार डूंगर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ,24 दिसंबर (प्र)। बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या के बाद भारत में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी घटना को लेकर आज मेरठ महानगर में विश्व हिंदू परिषद मेरठ महानगर द्वारा बांग्लादेश के मैमनसिंह में एक हिंदू युवक दीपु चंद्रदास की भीड़ द्वारा की गई निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गई और गहरा दुरूख व्यक्त करते हुए भारत माता चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान श्बांग्लादेश बायकॉट , हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो्य जैसे नारे गूंजते रहे। प्रदर्शनकारियों ने हिंदू हत्या बंद करो , और श्भारत माता की जय श्जैसे नारे लगाए।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर ने कहा कि गुरुवार रात कथित ईशनिंदा के आरोपों के बाद इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि दीपु चंद्र दास ने यह बोला था कि श्सभी भगवान अलग-अलग नामों से एक ही हैं। इसे ईशनिंदा करार दिया गया और इसी कारण उसे जिंदा जला दिया गया। ऐसी सोच अत्यंत खतरनाक है, क्योंकि यह भारत में धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद को ही चुनौती देती है। उन्होंने सवाल उठाया कि स्वयं को धर्मनिरपेक्ष बताने वाली शक्तियाँ, अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कुछ वर्ग और विश्वभर के मानवाधिकार मंच इस मुद्दे पर पूरी तरह मौन क्यों हैं, निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता तस्लिमा नसरीन ने सार्वजनिक रूप से बताया है कि दीपु चंद्र दास पर झूठा ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था और पुलिस संरक्षण में होने के बावजूद उसे छोड़ दिया गया।

एक हिंदू युवक की यह अमानवीय हत्या कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि पूरे बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती असुरक्षा का भयावह प्रतिबिंब है। बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या और हिंदू समाज पर हो रही हिंसा अस्वीकार्य है। विश्व हिंदू परिषद भारत सरकार से आग्रह करता है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कूटनीतिक, राजनीतिक और मानवीय उपाय करे।

इस दौरान प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख सुनील सिद्धू, द्वि विभाग संगठन मंत्री अनूप, विभाग संयोजिका मातृशक्ति रंजना वर्मा, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख अवनीत बंसल, महानगर उपाध्यक्ष हरवीर पाठक, महानगर मंत्री पवन कश्यप, महानगर संयोजक बंटी बजरंगी, महानगर सह संयोजिक हिमांशु शर्मा, महानगर सुरक्षा प्रमुख नितेश चौधरी, महानगर सामाजिक समरसता प्रमुख हरीश गोस्वामी, महानगर गोरक्षा प्रमुख तरुण चौधरी, विशाल धानक, अमित प्रजापति, नमन अग्रवाल, बिजेंद्र गिरी, राकेश, हिमांशु गुप्ता, अंशुल, निक्की शर्मा, उमा शंकर दुबे, अरुण गोयल, आदि उपस्थित रहे ।

Share.

About Author

Leave A Reply