मेरठ 25 दिसंबर (प्र)। मवाना के सठला में दबिश डालने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को खूब पीटा गया और कपड़े तक फाड़ दिए। इस दौरान सिपाही को अर्द्धनग्न करके मारा गया और वीडियो बनाई गई। वायरल वीडियो में एक अवैध पिस्टल भी दिखाई जा रही है। इस घटना के संबंधित चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो पक्ष में लेनदेन के विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और इसी दौरान पुलिस पर हमला किया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मवाना के सठला निवासी गुलाब उर्फ यासिर पुत्र नवाब के खिलाफ दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं। गुलाब को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने मंगलवार रात 8.45 बजे सठला में दबिश दी थी। गुलाब की लोकेशन सठला गांव के पास कादिर के मुर्गी फार्म पर मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर गुलाब को पकड़ने का प्रयास किया तो गुलाब और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
इस दौरान पुलिस से हाथापाई करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए। कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर जान बचाई, जबकि एक सिपाही सुनील को आरोपियों ने दबोच लिया। सुनील को अर्द्धनग्न करके पीटा गया और वीडियो बनाई गई। इस दौरान वीडियो में एक अवैध पिस्टल भी दिखाई जा रही है। वीडियो में बिना नंबर की सफेद रंग की किया-सोनेट कार भी दिखाई दे रही है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त गुलाब उर्फ यासिर पर दिल्ली में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी सामने आई है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। गुलाब समेत उसके दो अन्य साथियों तलहा पुत्र अब्दुल गफ्फार, अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल गफ्फार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
हमले की सूचना पर दौड़ी फोर्स
पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद फोर्स मौके पर दौड़ी। शुरूआत में कुछ दरोगा और सिपाही पहुंचे। पुलिस ने गुलाब समेत तीन लोगों को दबोच लिया। मौके पर आरोपियों और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। इस दौरान भी कुछ वीडियो बनाई गई और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके बाद रात को ही एसपी क्राइम और एसपी देहात समेत फोर्स मौके पर पहुंचा। पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया।
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
पुलिस को भारतवीर ने तहरीर देते हुए बताया कि 23 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे उसके बेटे नितिन के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर दूसरे पक्ष के तलहा, अब्दुल कादिर और गुलाब उर्फ यासिर निवासीगण सठला का विवाद हुआ था। आरोपियों ने मिलकर नितिन पर लाठी-डंडे व सरिया से वार किए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की व बदसलूकी की। इसी दौरान विवाद हुआ। मुकदमे में सरकारी काम में बाधा और 132 बीएनएस और 3/25 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गई। गुलाब उर्फ यासिर के कब्जे से .32 बोर की पिस्टल बरामद की गई है।
एसपी देहात अभिजीत कुमार का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पिस्टल भी बरामद की गई है।
