Monday, January 26

डॉ. विपिन ताडा डीआईजी बने, यूपी में 50 आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 जनवरी (प्र)। शासन ने नए वर्ष में तीन आईजी समेत 50 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा को शासन ने पदोन्नति देते हुए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया है। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. विपिन ताडा ने 26 जून 2024 को मेरठ में एसएसपी पद का कार्यभार संभाला था। इससे पहले उन्हें गत वर्ष एक जनवरी को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया था।
मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर निवासी डॉ. विपिन ताडा एक अनुभवी और सख्त प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं। मेरठ में तैनाती से पूर्व वे अमरोहा, रामपुर, बलिया, गोरखपुर और सहारनपुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस कप्तान के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

वहीं, 44वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सचिंद्र पटेल को भी प्रोन्नत करते हुए डीआईजी बनाया गया है। दोनों अधिकारियों की पदोन्नति को पुलिस महकमे के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा, आशुतोष कुमार व प्रवीण कुमार को आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नति मिली है। इनके अलावा 2008 बैच के छह आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। इनमें किरण एस, आनंद सुरेशराव कुलकर्णी, एन कालांची, अमित वर्मा, राजीव मल्होत्रा व डा. अखिलेश कुमार निगम के नाम शामिल हैं।

वर्ष 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन ताडा, प्रताप गोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीणा व राजकरन नैय्यर को एसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नति दी गई है।

वर्ष 2013 बैच के 28 आईपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इनमें अनुराग आर्य, डा.अभिषेक महाजन, आशीष श्रीवास्तव, ख्याति गर्ग, डा.गौरव ग्रोवर, आकाश तोमर, डा.सतीश कुमार, यशवीर सिंह, सिद्धार्थ शंकर मीणा, गणेश प्रसाद साहा, कुंवर अनुपम सिंह, डा. अनिल कुमार पांडेय, डा. देवेश कुमार पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, डा. ब्रजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह, राजेश द्विवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, दिनेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह, राम सेवक गौतम व अजीत कुमार सिन्हा के नाम शामिल हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply