
मेरठ 10 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। उत्तर प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री जीवनभर जरूरतमंदों को न्याय दिलाने और कौमी एकता पर काम कर समाज में सदभावना और भाईचारे के लिए काम करते रहे डॉ मैराजुददीन अहमद की याद में और उनके सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत बदर महमूद व फैज महमूद आदि ने वरिष्ठ राजनेता चौधरी यशपाल सिंह व डॉ संजय गुप्ता वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार के सहयोग से आज चौधरी चरण सिंह विवि के अटल सभागार में मैराजुददीन अहमद मैमारियल अवार्ड का आयोजन किया। अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, शहर विधायक रफीक अंसारी आदि की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता असलम जमशेदपुरी द्वारा की गई। समारोह में प्रथम मैराजुददीन अहमद मैमारियल अवार्ड डॉ कामना प्रसाद को दिया गया।
इस अवसर पर डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपने सारगर्भित संबोधन में डा0 मैराजुद्दीन द्वारा किये गये कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि मेरठ को गंगा जल देने की स्वीकृति उन्होंने सिंचाई मंत्री रहते हुए की थी।
इस मौके पर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई, राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई, वरिष्ठ अधिवक्ता रोटेरियन गजेंद्र सिंह धामा, शिक्षाविद डॉ कर्मेंद्र सिंह, पूर्व सांसद यशवंत सिंह, पूर्व विधायक रणवीर राणा, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, पूर्व उपनिदेशक सूचना सुरेंद्र शर्मा, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री वरिष्ठ नेता ओमवीर सिंह तोमर, प्रोफेसर स्नेहवीर पुंडीर, शक्ति सिंह एडवोकेट, सरबजीत खुमर, कोमल सिंह, रणवीर सिंह, एससी एसटी आयोग यूपी के सदस्य नरेंद्र खजूरी, पूर्व कमिश्नर आरके भटनागर, आमरा अहमद, अलका वशिष्ठ, शादाब अली, विशान खान, कुंवर शेखर, दीपक शर्मा अजय सेठी मौजूद रहे। सर्वप्रथम डॉ मैराजुददीन अहमद के जीवन पर आधारित चलचित्र दिखाते हुए उनका संबोधन सुनाया गया।
समारोह में डॉ मैराजुददीन अहमद के पुत्र बदर महमूद, फैज महमूद, डॉ फातिमा व श्रीमती बरीरा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। समारोह का संचालन मुईन शादाब ने किया।
