
मेरठ/मुजफ्फरनगर, 16 जनवरी (प्र)। सरधना थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ गांव में हुए सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर कश्यप समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते आज कश्यप समाज द्वारा मेरठ कमिश्नरी पर महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और जमकर प्रदर्शन किया।
महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। कमिश्नरी चौराहे पर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की गई है। इसके साथ ही भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। महापंचायत में शामिल लोगों का आरोप है कि सोनू कश्यप की हत्या के मामले में अब तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। कश्यप समाज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं मुजफ्फरनगर में भी सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर आक्रोश देखने को मिला। कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर धरना देते हुए जाम लगा दिया।प्रदर्शनकारियों ने सोनू कश्यप के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है और आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को हुई सोनू की हत्या के मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि शुक्रवार को पीड़ित परिवार मेरठ कमिश्नरी पहुंचा, जहां उनका आरोप है कि इस घटना में अन्य लोग भी शामिल हैं। इस बिंदु पर एसपी देहात के स्तर से जांच कराई जा रही है और यदि जांच में अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी। इसके साथ ही परिजनों द्वारा मुआवजे और अन्य मांगें रखी गई हैं, जिन पर प्रशासन संज्ञान ले रहा है और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें
हत्याकांड की निष्पक्ष जांचः परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सोनू हत्याकांड का सही तरीके से खुलासा नहीं किया। मामले में एक नहीं, बल्कि कई आरोपी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस बचा रही है और अब तक न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उनके नाम मुकदमे में जोड़े गए हैं।
आर्थिक सहायता की मांगः मृतक सोनू के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है, ताकि परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकें।
बहन को सरकारी नौकरीः सोनू परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए उसकी बहन को सरकारी नौकरी दी जाए।
परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएः जिस तरह से सोनू कश्यप की हत्या की गई है, उससे परिवार की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। परिजनों ने पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग उठाई है।
लूटे गए 80 हजार रुपए की बरामदगीः परिजनों के मुताबिक सोनू के पास 80 हजार रुपए थे, जिन्हें आरोपी लूट ले गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन रकम कहां गई, इसकी जानकारी नहीं दी गई, न ही पैसे परिवार को वापस मिले हैं।
