मेरठ 21 जनवरी (प्र)। मेरठ में बदमाशों ने कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की नकदी और गहने लूट लिए। 6-7 बदमाश हथियार लेकर छत के रास्ते से घर में घुसे। असलहे के दम पर 9 लोगों को बंधक बनाकर सभी के मोबाइल फोन छीन लिए।
करीब 30 मिनट तक पूरे घर को खंगालते रहे। बदमाशों ने घर के सभी बक्से और आलमारियों को तोड़-तोड़कर गहने और नकदी लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार किसी तरह बाहर आया। पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ कर सबूत जुटाए। मामला मुंडाली थाना क्षेत्र के खरखोदा गांव का है।
खरखोदा थाना क्षेत्र के मुंडाली गांव के रहने वाले जहांगीर का राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने मकान है। जहांगीर का गैस वेल्डिंग कारखाना है। जहांगीर ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे 6 से 7 बदमाश मेरे मकान में घुस आए।
बदमाशों के हाथ बंदूकें थीं। जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने मुझे, मेरी पत्नी, दो बेटी और बेटे व अन्य लोगों को बंधक बना लिया। सभी के फोन छीन लिए। इसके बाद बक्से और अलमारी तोड़कर घर में रखे करीब 5 लाख रुपए लूट लिए।
जहांगीर ने कहा- मेरी पत्नी सहाना और मेरी दो शादीशुदा बेटियां रहनुमा और सुल्तान (जो अपनी ससुराल मेरठ से मायके आई हुई थीं) से करीब 5 लाख रुपए के गहने भी लूट लिए। गहने उतारने में जल्दबाजी के लिए बदमाशों ने कटर का भी इस्तेमाल किया।
लूटपाट के बाद बदमाश परिवार के सभी फोन वहीं छोड़कर भाग गए। जहांगीर ने कहा- मेरे बेटे सहजीम को जान से मारने की धमकी भी दी। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह खुद को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
