





मेरठ, 23 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए का एक समारोह बीते दिवस परतापुर बाईपास स्थित गोल्डन पाम रिसोर्ट में एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई एवं संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई व नेशनल चेयरमैन सुनील डांग की अध्यक्षता एवं मुख्यअतिथि के रूप में शहर विधायक रफीक अंसारी एवं एससी/एसटी आयोग यूपी के सदस्य श्री नरेन्द्र खजूरी वरिष्ठ राजनेता चौधरी यशपाल सिंह, अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री ब्रजभूषण गुप्ता आदि की गरिमापूर्ण उपस्थिति में मौलाना मशहूदुर्रहमान की सोशल मीडिया एसएमए की अल्पसंख्यक इकाई का राष्ट्रीय महासचिव के रूप में ताजपोशी की गई।
दिन में 12 बजे से श्री सुनील डांग की अध्यक्षता में शुरू होकर 3 बजे तक चले सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मौलाना मशहूदुर्रहमान जमाली का तालियों की गड़गड़ाहट के बीच माला और साफा पहनाकर तथा दुपट्टा ओढ़ाकर बुके और फूलों का गमला भेंटकर सम्मान किया गया तथा नेशनल चेयरमैन श्री सुनील डांग मुख्य अतिथि विधायक रफीक अंसारी, एससी/एसटी आयोग यूपी के अध्यक्ष नरेन्द्र खजूरी, डीएन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. बीएस यादव व प्रमुख उद्योगपति सनी अग्रवाल का स्वागत हुआ। इस अवसर पर मेरठ के शहर विधायक रफीक़ अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा मौलाना चतुर्वेदी को यह सम्मान दिया जाने पर मैं मुबारकबाद पेश करता हूं। एससी/एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी ने इस सम्मान समारोह की खूब प्रशंसा की। एसएमए के राष्ट्रीय संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई और अंकित बिश्नोई की उपस्थिति ने कार्यक्रम को संबोधित करके खूबसूरत बनाया। और सब ने मिलकर मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी का पूरज़ोर स्वागत किया।
इस अवसर पर शहर विधायक रफीक अंसारी ने डीएन कॉलेज के प्रधानाचार्य बीएस यादव, एससी/एसटी आयोग उप्र के सदस्य जब नरेंद्र खजूरी ने सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर मौलाना चतुर्वेदी ने कहा यह सम्मान देश की सवा सौ करोड़ जनता का सम्मान है और आज के इस कार्यक्रम से पता चलता है कि यह देश एकता और मोहब्बत की खूबसूरत मिसाल है। हम एक दूसरे के जज़्बात और आस्था का ख्याल रखेंगे। देश की सेवा करेंगे और देशवासियों के सुख-दुख में काम आएंगे और मानवता का प्रचार और सोशल मीडिया एसोसिएशन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का तन-मन-धन से निर्वाह करेंगे।
इस अवसर पर यशपाल सिंह, बीएस यादव, प्रकाश पोहरे, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र जैन, नौशाद अहमद नेताजी, हाजी खुशनवाज़ अंसारी, हाजी फखरुद्दीन, हाजी शाहिद राजधानी हॉस्पिटल, मौलाना शाहनवाज जमाली, अजय फोतेदार, अशोक वर्मा, इम्तियाज़ जमाली, शेख मोहम्मद ताल्हा अंसारी, बृजभूषण, सोहेल मंसूरी, नरेश दत्ता, रमेश शर्मा, दीप जैन, नरेन्द्र जी, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रवि कुमार बिश्नाई व अंकित बिश्नोई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मौलाना मशहूदुर्रहमान जमाली अपने देश की परमपराओं भाईचारा और सद्भाव बनाये रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं इन्हें मानवता प्रचारक के रूप में पूरे विश्व में जाना और पहचाना जाता है मौलाना साहब को दुबई में मानवता प्रचारक का सम्मान भी दिया जा चुका है इस मौके पर देश के बड़े नेता और अभिनेता भी मौजूद रहे थे। मौलाना जी को लंदन में भी सम्मानित किया गया। वर्तमान में वह एमआईआई यूनिवर्सिटी सदर मेरठ कैंट के अध्यक्ष तथा अल्पमहादुल मजीद के चेयरमैन से साथ-साथ अब सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की अल्पसंख्यक ईकाई के महासचिव के पद पर भी विराजमान हैं।





