मेरठ 26 जनवरी (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोकतंत्र की मजबूती और मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ किया गया। कविता, नाट्य प्रस्तुति और शपथ के माध्यम से मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल भानु चंद्र गोस्वामी, डीआइजी कलानिधि नैथानी, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताडा, नगरायुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल ने किया।
एडीजी ने कहा कि सभी को मतदान करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होता है। कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत वर्ष 2011 से हुई। कहा कि वोट के बिना नागरिक अधूरा है और बीएलओ की भूमिका लोकतंत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों और उपस्थित वोटरों ने जागरूक मतदाता हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सेल्फी प्वाइंट पर अधिकारियों ने सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया।
एडीजी ने सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को मेरा भारत मेरा वोट की शपथ दिलायी। बलिदानों को याद रखते हुए हर नागरिक को करना चाहिए मतदान आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि आजादी के लिए किए गए बलिदानों को याद रखते हुए हर नागरिक को मतदान करना चाहिए। आजादी के समय हजारों लोग बलिदान हुए, तब कहीं जाकर वोट का अधिकार मिला। इसलिए हर वोटर को वोट करना चाहिए। डीआइजी कलानिधि नैथानी ने निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान में भागीदारी की अपील की।
