मेरठ 28 जनवरी (प्र)। एक अधिवक्ता की पत्नी से 1.22 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पीड़ित को उनकी फैक्ट्री से खेल का सामान लेने और सूरजकुंड पर प्रापर्टी दिलाने का लालच दिया था। अधिवक्ता की पत्नी ने मामले में एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित जवाहरनगर कालोनी निवासी संगीता दुआ की प्रोपराइटर काका स्पोटर्स के नाम से फैक्ट्री है। उनके पति आनंद दुआ अधिवक्ता हैं। संगीता ने तहरीर में बताया कि वे 25 वर्षों से खेल के सामान का व्यापार कर रहे हैं। पति अपनी प्रैक्टिस के साथ काम में उनका हाथ भी बटाते हैं। वह फैक्ट्री में रैकेट, बल्ले आदि कार्यों को देखती हैं। कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ टीटू, दीपक मल्होत्रा उर्फ बिट्टू, संजय मल्होत्रा और संजय का बड़ा बेटा, प्रोपराइटर स्पोर्ट्स इंडिया सूरजकुंड और अश्वनी कुमार व सुशील कुमार प्रोपराइटर गणपति स्पोर्ट्स सूरजकुंड और अन्य दो लोगों ने उन्हें एक मकान दिखाया। 80 लाख रुपये सौदा तय हो गया। उन्होंने मकान का बैनामा कराने को कह, तो आरोपितों ठोस जवाब नहीं दिया।
इसी बीच आरोपितों ने मकान के नाम पर उनकी फर्म से 66.78 लाख रुपये का खेल का सामान लिया और बकाया 13.22 लाख रुपये नगद देने को कहा। आरोपितों ने आनंद दुआ की 56 लाख रुपये की कमेटियां भी हड़प लीं। इसके बाद उन्हें लालच दिया गया कि कृष्ण कुमार शर्मा की फैक्ट्री, जो देवीनगर में 200 गज पर बनी है, उसे ले लो। बदले में स्पोट्र्स का तैयार माल और बकाया रुपये दे दो। माल लेकर बकाया रुपये एडजस्ट कर दिए गए। इसके बाद आरोपित ने कहा कि उसकी प्रापर्टी 1.25 करोड़ रुपये की है, इस पर उसने प्रापर्टी 80 लाख रुपये में तय होने की बात कही। संगीता दुआ के अनुसार, आरोपित आनाकानी करने लगे। इस पर उसने एक करोड़ 22 लाख 78 हजार रुपये आरोपितों के पास पहुंचने की बात कहते हुए वापस मांगे।
कई बार दोनों पक्षों की मीटिंग भी हुई। आखिर में तय हुआ कि कृष्ण कुमार, दीपक मल्होत्रा तथा अन्य 1 करोड़ 22 लाख 78 हजार रुपये के बदले दो लाख रुपये हर महीने और शेष रकम पर दो प्रतिशत माह का ब्याज देंगे। प्रापर्टी बिक्री होने पर बाकी रकम वापस की जाएगी।
संगीता का आरोप है कि अब आरंपित धमकी दे रहे हैं कि उनके संबंध बदन सिंह उर्फ बद्दों से भी हैं। 50 लाख में फैसला करो, वरना कुछ भी नहीं मिलेगा। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ टीटू, दीपक मल्होत्रा उर्फ बिट्टू, संजय मल्होत्रा, उसके बड़े बेटे, अश्वनी कुमार, सुशील कुमार और दो अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
