Wednesday, January 28

मेरठ में पारा 6 डिग्री पहुंचा, आज भी बारिश की संभावना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जनवरी (प्र)। पहाड़ों पर सीजन के दूसरे सक्रिय एवं सशक्त पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार दिनभर भीगता रहा। दस बजे के बाद शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक रुक-रुककर चला। शहर के कुछ हिस्सों से लेकर देहात तक बारिश के साथ ओले भी गिरे। मध्यम से तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से दिन के तापमान में 6.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई और यह 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे सर्द दिन की स्थितियां रहीं। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई है, जिससे शीतलहर का असर और अधिक बढ़ सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मंगलवार को मेरठ का एक्यूआई 260 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है। जयभीम नगर में एक्यूआई 301, दिल्ली रोड पर 291, बेगमपुल पर 288, पल्लवपुरम में 275 और गंगानगर में 201 रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार ओले और बारिश के असर के साथ पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं के असर से 48 घंटे तक रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मेरठ में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है। बर्फीली हवाओं से दिन के तापमान में बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी की रात को पहाड़ों पर फिर से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने जा रहा है। इसका असर मैदानों में 31 जनवरी की देर रात से शुरू हो सकता है। ऐसे में एक या दो फरवरी को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मध्यम से तेज बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश फसलों के लिए मिली जुली साबित होगी। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरएस सेंगर ने बताया कि गेहूं, सरसों, आलू और सब्जियों की फसलों के लिए यह बारिश लाभकारी है और प्राकृतिक सिंचाई का काम करेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply