मेरठ 31 जनवरी (प्र)। मेरठ की एक मोबाइल मार्किट में शुक्रवार को दिल्ली की कंपनी ने छापा मारा। कंपनी को सूचना मिली थी कि यहां एप्पल का नकली सामान बेचा जा रहा है। गुपचुप रेकी करने के बाद टीम ने आठ दुकानों से बड़ी मात्रा में कंपनी का डुप्लीकेट माल जब्त किया और सील कर थाने आ गई।
इस दौरान दुकानदारों ने हंगामे का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक ना चली। कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से आठ दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली की जेजे कालोनी स्थित एक कंपनी एप्पल के कॉपीराइट से जुड़े मामले देखती है। शुक्रवार को कंपनी के मैनेजर मोहम्मद तौकीर ने नौचंदी पुलिस को साथ लेकर यहां गढ़ रोड पर नौचंदी थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित नंदिनी प्लाजा की आठ मोबाइल शॉप पर छापा मारा और एप्पल कंपनी का लोगो लगाकर बेचा जा रहा माल जब्त कर लिया। टीम ने बड़ी मात्रा में सामान सीज किया और थाने लेकर आ गई।
कंपनी की इस कार्रवाई को लेकर वहां की एसोसिएशन ने विरोध कर दिया। देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया। दुकानदारों का कहना था कि वह यह माल दिल्ली से लाकर बेचते हैं। ऐसे में कंपनी को वहां से सप्लाई रोकनी चाहिए। यहां का व्यापारी वहां से माल लाकर बेचता है ना कि खुद तैयार करता है। चर्चा है कि व्यापारियों की पुलिस से नोकझोंक तक हो गई। उन्होंने पुलिस को अपनी दुकानों की चाबियां तक सौंपने की कोशिश की।
बड़ी मात्रा में सामान जब्त करने के बाद टीम नौचंदी थाने आ गई। इसके बाद आठ दुकानदादों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। इनमें गौरव पुत्र राजकुमार, संजय कुमार पुत्र जयकिशन, वजाहत पुत्र इश्तेयाक, विशाल पुत्र सोनू भटनागर, पंकज गुप्ता पुत्र जीतेंद्र गुप्ता, विकास कुमार पुत्र सोमवीर सिंह, रोहित पुत्र योगेश और तरुण कुमार पुत्र ओमप्रकाश शामिल रहे।
दुकानों से यह माल हुआ जब्त
- गौरव के यहां से 528 पीस स्पेयर पार्ट्स।
- संजय की दुकान से 554 पीस स्पेयर पार्ट्स, 16 पीस बैट्री व 61 पीस बैक पैनल।
- वजाहत की दुकान से 24 पीस स्पेयर पार्ट्स, 159 पीस बैक पैनल।
- विशाल के यहां से 117 पीस बैक पैनल, 3 पीस एडोप्टर, 17 पीस स्पेयर पार्ट्स।
- पंकज के यहां से 161 पीस बैक कवर, 206 पीस बैक पैनल।
- विकास की दुकान से 58 पीस बैक कवर, 3 पीस केबल।
- रोहित की दुकान से 133 पीस बैक कवर, 220 पीस बैक पैनल, 3 पीस बैट्री, 3 पीस एडोप्टर, 1 पीस केबल।
- तरुण की दुकान से 168 पीस बैक कवर।
इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
- कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51
- कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63
- ट्रेड मार्क अधिनियम 1999 की धारा 103
- ट्रेड मार्क अधिनियम 1999 की धारा 104
- भारतीय न्याय संहिता यानि बीएनएस, 2023 की धारा 318(4)
सभी के खिलाफ नौचंदी थाने में तौकीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि सभी आरोपियों को नोटिस देकर थाने से ही छोड़ दिया गया।
नंदनी प्लाजा अध्यक्ष राजकुमार खुराना का कहना है कि यह सारा सामान दिल्ली से लाया जाता है और नकली उत्पाद नहीं है। मोबाइल के बैक कवर और बाकी सामान पर लोगो केवल पहचान के लिए होता है। कार्रवाई करनी है तो दिल्ली के सप्लायर पर करें ।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि समहिता लीगल सॉलिसिटर देशभर में एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाने व कार्रवाई की जिम्मेदारी उठाती है। इसी के मैनेजर की ओर से नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद आठ व्यापारियों की गिरफ्तारी की गई।
