मेरठ 31 जनवरी (प्र)। शहर विधान सभा से मतदाताओं के नाम जानबूझकर काटने के मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गयी है। कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। जिसमें भाजपा नेताओं पर जानबूझकर शहरी क्षेत्र में जातीय वैमनस्यता फैलाने के आरोप जड़े हैं। उधर इसी मामले में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत करते हुए भाजपा नेताओं की मंशा पर सवालिया निशान उठाये हैं।
भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने गत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी को दस सूत्रीय पत्र सौंपा था। इसमें शहर विधानसभा के बूथ संख्या-1 के मकान संख्या 78 में 11 मतदाताओं, मकान संख्या 19 में 11 मतदाताओं, मकान संख्या-81 में 17 मतदाताओं, मकान संख्या-391 पर 11 मतदाताओं, मकान नंबर-8 पर 11 मतदाताओं, मकान नंबर 32 पर 11 मतदाताओं, मकान नंबर 44 पर 16 मतदाताओं, मकान नंबर 39 पर 11 मतदाताओं, मकान नंबर 44 पर 16 मतदाताओं, मकान नंबर 34 पर 16 मतदाताओं, मकान नंबर-7 पर 14 मतदाताओं, मकान नंबर 76 पर 20 मतदाताओं के नाम आधार नंबर के साथ बताते हुए शिकायत की कि एक ही मकान में इतने अधिक मतदाताओं के नाम दर्ज किये गये हैं। यह सभी संदिग्ध वोटर हैं। इसलिए इन सभी के मामले की गहनता से जांच करते हुए इनके नाम मतदाता सूची से हटाये जायें।
भाजपा जिलाध्यक्ष के इस दावे का समाजवादी पार्टी पार्षद दल के पूर्व उपाध्यक्ष इकरामुद्दीन बालियान तथा पूर्व पार्षद मौहम्मद चांद कुरैशी ने विरोध किया है। उनका कहना है कि मुसलमान आज भी संयुक्त परिवार में रहने पर विश्वास करता है। यदि किसी के चार या पांच पुत्र हैं तथा सभी पुत्र विवाहित हैं तो एक ही मकान में 16 से 20 वोटर होना कौन सी बड़ी बात है। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा का कहना है कि भाजपा नेता शहर की फिजा में जहर घोलने की नापाक साजिश रच रहे हैं। सपा पार्षद दल के पूर्व नेता अफजाल सैफी ने इसी मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शिकायती पत्र लिखा है। सपा के पूर्व पार्षद सोहनलाल एडवोकेट ने कहा कि भाजपा बूथ स्तर के बीएलओ व सुपरवाइजरों द्वारा निर्वाचन अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाकर वोट कटवाना चाहती है। पूर्व पार्षद संगीत राहुल, पूर्व पार्षद हाजी इकराम सैफी, पूर्व पार्षद हाजी सरताज पूर्व पार्षद शाहिद पहलवान ने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपाई मानसिकता वाले बी एल ओ द्वारा अगर के वोट दबाव मे काटने पर अपनी रिपोर्ट लगाई तो ऐसे बी एल ओ को न्यायलय मे मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
इसी प्रकरण में मेरठ के समाजवादी पार्टी के नेताओं की शिकायत मिलने के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को पत्र लिखा है कि मेरठ शहर विधान सभा के बूथ संख्या-1 में 135 मुस्लिम समुदाय के वैच मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अवैध रूप से काटे जाने के लिए भाजपा नेताओं ने पत्र दिया है तथा मेरठ के डीएम पर इसके लिए दबाव भी दिया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि भाजपा नेताओं की साजिश को कामयाब न होने दिया जाये।
