Monday, December 23

शरद पूर्णिमा के शुभअवसर पर भाईचारा और सद्भाव के रूप में मनाया गया संदीप गुप्ता एल्फा का जन्मदिन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अक्टूबर (प्र)। शरद पूर्णिमा के शुभअवसर पर आज आरकेबी फाउंडेशन एवं अन्नपूर्णा चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के सहयोग से अपने सदस्य कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा का जन्मदिन भाईचारा व सद्भाव की भावना को मजबूत करने के रूप में मनाया गया। काली पलटन रोड़ स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के सभा कक्ष में दिन में 12 बजे से वरिष्ठ राजनेता तथा तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौधरी यशपाल जी की अध्यक्षता तथा श्री ब्रजभूषण गुप्ता और अंकित बिश्नोई के संचालन में मनाया गया। सर्वप्रथम वक्ताओं आईएमए यूपी के पूर्व चेयरमैन डा0 एमके बंसल पत्रकार प्रदीप जैन दीप एक्टर प्रड्यूसर लेखक कबीर सिंह पूर्व कमांडर कैप्टन रहे रजनीश अहलावत रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के मंत्री हर्षवर्धन बिट्टन आदि ने अपने सारगर्भित विचारों में शरद पूर्णिमा के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए समाज में भाईचारा और सद्भाव पर जोर दिया एवं संदीप गुप्ता को बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए उनके स्वस्थ और लम्बी आयु की कामना की गई।

तथा संदीप गुप्ता को बुके भेंट कर माला व साफा अथवा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा के निर्वतमान चेयरमैन अजय मित्तल राजनेता राजकेसरी पवन गोयल सुरेश जी पुष्पदीप अतुल अग्रवाल बिजली वाले भाजपा नेता अंकित चौधरी डा0 गलेन्द्र शर्मा अभीराज बिश्नोई नितिन गुप्ता राजू गुप्ता राजकेसरी अशोक गर्ग डा0 गलेन्द्र शर्मा अतुल अग्रवाल रवि कुमार बिश्नोई आदि ने भी श्री संदीप गुप्ता को बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए आयोजन की सराहना व प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में भाईचारा और सद्भाव को मजबूत करते है इसलिए समय समय पर होते रहने चाहिए। सभी उपस्थितों ने अंकित बिश्नोई ब्रजभूषण गुप्ता प्रकाश वीर शास्त्री एडवोकेट उस्मान भाई शुक्ला जी एडवोकेट आदि को सफल कार्यक्रम के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए आशा व्यक्त की कि वो भविष्य में भी इसी प्रकार से सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के सहयोग से समारोह आयोजित करते रहेंगे। आयोजन में वकीला रमाकांत उदय व गजेन्द्र आदि का सहयोग रहा। इससे पूर्व संदीप गुप्ता ने परिवार के सदस्यों वासु गुप्ता आदि के संग काली पलटन मंदिर पर जरूरतमंदों को फल व मिठाई का वितरण किया तथा परिवार में धार्मिक रीति रिवाजो के अनुसार हवन और पूजन का आयोजन हुआ। यहां परिवार के सदस्यों में माता जी लाजवंती गुप्ता धर्मपत्नी मनीषा गुप्ता भाई संजय गुप्ता राजीव गुप्ता गुड्डू बेटी अतिथि गुप्ता सिधि गुप्ता पुत्र वासु गुप्ता चाचा ज्ञानप्रसाद व अमित गुप्ता आदि ने भी बधाई व शुभकामनाऐं दी।

 

Share.

About Author

Leave A Reply