Monday, December 23

शहर रामलीला कमेटी ने किया भगवान श्रीरामचन्द्र जी के राजतिलक की लीला का मंचन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 अक्टूबर (प्र)। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा भगवान श्री रामचन्द्र जी के राजतिलक का भव्य लीला मंचन किया गया।
आज भगवान श्री रामचंद्र जी का डोला ताशे और बैंड के साथ सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, थाना कोतवाली के पीछे से होते हुए तोपचीवाड़ा, गुदड़ी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, कबाड़ी बाजार होते हुए दालमंडी पहुंचा।
शहर दाल मंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा स्वागत किया गया। बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महामंत्री राधेश्याम अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष कमल नैन, प्रवीण ऐरन, अशोक गुप्ता व सुमित अग्रवाल आदि द्वारा ब्रज पुष्प वर्षा का आयोजन किया गया।
खाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्यों का पटका व माला पहनाकर सम्मान किया गया।

राधा कृष्ण/ खाटू श्याम मंदिर में प्रभु श्री राम का भव्य राज तिलक कार्यक्रम हुआ। मुख्य तिलक कर्ता मनोज गुप्ता राधा गोविंद मण्डप, मनोज अग्रवाल खद्दर व योगेंद्र अग्रवाल रहे। समिति द्वार सभी भक्त जनों के लिए प्रसाद व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के उपरांत भगवान श्री राम का डोला दाल मंडी से सर्राफा बाजार, कागज़ी बाजार, शीशमहल, बाबा खाकी, जत्तीवाडा होते हुए निज स्थान श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पहुंचा।

संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, राकेश शर्मा, अम्बुज गुप्ता, राकेश गर्ग, विपुल सिंघल, सुशील गर्ग, विपिन बिजली वाले, राकेश गर्ग, शिवनीत वर्मा, आदित्य शारदा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply