Saturday, July 12

ब्राह्मण समाज ने किया ब्राह्मण स्वाभिमान-संघ का निर्माण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 नवंबर (प्र)। मेरठ में ब्राह्मण स्वाभिमान संघ के अस्थायी अध्यक्ष धर्मवीर कपिल ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान बताया कि परशुराम स्वाभिमान सेना और मेरठ स्थित ब्राह्मणों के विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर ब्राह्मण स्वाभिमान संघ का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि संघ के सभी संगठन ब्राह्मणों के हितों की रक्षा के लिए काम करते रहेंगे।

इस दौरान अध्यक्ष धर्मवीर कपिल ने बताया कि धीरे-धीरे पूरा विश्व विभिन्न सम्प्रदायों और जातियों में अलग अलग खड़ा होता जा रहा है. अतः जो जातिया संगठित नहीं हो सकी उनको हर प्रकार के शोषण और उत्पीडन के लिए तैयार रहना होगा. राजनीति में वोट की निर्णायक भूमिका होती है. जाति आधारित जनगणना की वकालत कोई निरुद्देश्य नहीं हो रही है. ये बड़े षड्यंत्र की शुरुआत है. इसलिए हमें भी सचेत रहकर समय के साथ चलना सीखना होगा.

हम समाज को जातियों में बाँट कर देश को कमजोर करने का पाप करना नहीं चाहते, लेकिन परिस्थितियों ने ब्राह्मण समाज को एक ऐसे अंधे कुएं के कगार तक धकेल दिया है जहाँ जातीय स्वार्थ है और स्वार्थवश जातीय संघर्ष निश्चित है. राजनैतिक दल ही इस दुर्भाग्य के उत्तरदायी हैं. वे ब्राह्मण को छोड़कर शेष जातियों को वोट-समीकरण के अनुसार उनके उम्मीदवार को टिकट देती हैं. भावी भारी क्षति से बचने के लिए ब्राह्मणों को भी संगठित होना ही पड़ेगा अन्य कोई विकल्प नहीं है. श्री आशु शर्मा, धर्म पाल शर्मा, सतेश्वर दत्त, सुदामा शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि परशुराम स्वाभिमान सेना द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश के 14 जिलों मे गहन अध्ययन करके जातीय आंकड़े तैयार किये गए हैं. प्रत्येक जिले में वोटर्स का जातीय प्रतिशत हमें उपलब्ध है. हमें भी प्रत्येक निर्वाचन क्षत्र में अपना वाजिब हक चाहिए.

Share.

About Author

Leave A Reply