Saturday, July 12

मेले में आर्कषण का केन्द्र बना 7 करोड़ का घोड़ा, हाइट 64 इंच और वजन 350 किलो

Pinterest LinkedIn Tumblr +

अजमेर 20 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेले में बिक्री के लिए आने वाले पशुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है. रेतीले धोरों में पशुओं के साथ-साथ पशुपालकों की हलचल बढ़ने लगी है. इस मेले में 35 घोड़े राजस्थान के बाहर से आये हैं. इन सबके बीच 7 करोड़ रुपये की कीमत का मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा चर्चा में बना हुआ है. उसे देखने आमजन के साथ साथ पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. इस घोड़े का नाम है फ्रेजेंड.

पुष्कर पशु मेले में यूं तो बहुत से घोड़े पहुंचे हैं लेकिन मारवाड़ी नस्ल के फ्रेजेंड नामक इस घोड़े की कीमत, खान पान और रखरखाव आम लोगों के साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का कारण बन रहा है. यह घोड़ा गुजरात से यहां लाया गया है. इसका डाइट चार्ट ही इतना भारी भरकम है कि सुनने वाला हैरान रह जाता है.

इस घोड़े के मालिक युवराज जडेजा बताते हैं कि उनके पास फ्रेजेंड डेढ़ साल से है. इसके रखरखाव के लिए चार लोग हमेशा इसके साथ रहते हैं. इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए विशेष एम्बुलेंसनुमा वाहन तैयार कराया गया है. फ्रेजेंड को रोजाना गीर गाय का 15 लीटर दूध पिलाया जाता है. इसके साथ ही 5 किलो चना और 5 किलो दाल खिलाई जाती है.

बकौल जडेजा इसे पीने के लिए सामान्य नहीं बल्कि मिनरल वाटर पिलाया जाता है. इसकी कुल लंबाई 64 इंच और वजन 350 किलो है. जडेजा बताते हैं फ्रेजेंड राजस्थानी नस्ल के मशहूर घोड़े रूही का बेटा है. इसकी मां का नाम रत्नागिरी है. फ्रेजेंड अब तक गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की विभिन्न प्रतियोगिताओं के हिस्सा ले चुका है. आज तक उसे कोई दूसरा घोड़ा हरा नहीं पाया है.
जडेजा दावा करते हैं कि इसकी इन खासियतों की वजह से इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये तक लगा दी गई है. यह हाल ही में लॉन्च हुई लग्जरी गाड़ी रोल्स रॉयस की कीमत से ज्यादा है. जडेजा बताते हैं कि फिलहाल उनका अपने इस घोड़े को बेचने का कोई मन नहीं है. वे इसे पहली बार अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में प्रतियोगिताओं में शामिल करवाने लाए हैं.
दीपावली के दूसरे दिन से शुरू हुए पुष्कर पशु मेले में अब तक विभिन्न श्रेणी के हजारों पशुओं की आवक दर्ज की है. मेले में अब तक आए जानवरों में सर्वाधिक 3659 ऊंट शामिल हैं. इसके अलावा 1366 अश्व वंश आए हैं. मेले में 1 भैंसा भी पहुंचा है. इस पशु मेले में विदेशी पर्यटकों के आने का क्रम भी जारी है.

Share.

About Author

Leave A Reply