Friday, November 22

व्हाट्सऐप स्टेटस देखने के लिए नया सर्च फिल्टर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 06 दिसंबर। WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने के लिए लगातार काम कर रहा है। हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए नए टूल की टेस्टिंग शुरू की थी। अब खबर है कि कंपनी स्टेटस देखने के लिए नया सर्च फिल्टर लाने वाली है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी के भी स्टेटस को देख पाएंगे।

व्हाट्सएप फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 23.25.10.71 बीटा अपडेट रिलीज किया गया है। इसको डाउनलोड करने पर फिल्टर फीचर मिल रहा है, जिसके जरिए स्टेटस को सर्च करके देखा जा सकता है।
बताया गया कि व्हाट्सएप स्टेटस के सर्च फीचर में चार फिल्टर मिल रहे हैं। इनमें All, Recent, Viewed और Muted ऑप्शन शामिल हैं। इनकी मदद से यूजर प्लेटफॉर्म पर स्टेटस देख सकेंगे और उन्हें बार-बार स्टेटस देखने के लिए स्टेटस लिस्ट स्क्रॉल नहीं करनी पड़ेगी।

कहां मिलेगा नया फीचर
सर्च फिल्टर स्टेटस अपडेट में सर्च बार के रूप में मिलेगा। All पर क्लिक करने पर सभी स्टेटस देखने को मिलेंगे, जबकि Recent में केवल वो स्टेटस नजर आएंगे, जिन्हें हाल ही में शेयर किया गया है। अब Viewed ऑप्शन की बात करें, तो इसमें पहले देखे गए स्टेटस दोबारा देखने को मिलेंगे। वहीं, Muted फिल्टर पर क्लिक करने पर म्यूट किए गए स्टेटस देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि इस सुविधा यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और स्टेटस देखना का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।

कब मिलेगा सर्च फिल्टर
व्हाट्सएप का सर्च फिल्टर अभी टेस्टिंग जोन है। यह सुविधा बीटा iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है। उम्मीद है कि स्टेटस फिल्टर को नए साल की शुरुआत में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले सीक्रेट कोड फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर की मदद से आप अपनी निजी व्हाट्सऐप चैट को छुपा सकते हैं। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी। इससे पहले कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर को रोलआउट किया था।

Share.

About Author

Leave A Reply