Monday, December 23

11 फरवरी को होगा अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा छावनी का युवक युवती परिचय सम्मेलन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 दिसंबर (प्र)। श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ छावनी द्वारा वैश्य युवक-युवती 16वाँ परिचय सम्मेलन 11 फरवरी 2024, दिन रविवार को प्रातः 09 बजे से होगा। परिचय सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, देहरादून के वैश्य बन्धु एकत्रित होंगे, कार्यक्रम पंव प्यारे लाल शर्मा स्मारक, निकट बच्चा पार्क पर होगा, आज परिचय फार्म का विमोचन संस्था अध्यक्ष श्री सर्वेश नन्दन गर्ग द्वारा किया गया फार्म मिलने के 400 सेन्टर जहां फार्म उपलब्ध होगे, पश्चिम उत्तर प्रदेश के शहर व कसबों को जोड़ा गया है। परिचय फार्म 20 जनवरी 2024 तक लिये जायेंगे, इसके बाद परिचय स्मारिका 11 फरवरी 2024 को पं0 प्यारे लाल स्मारक पर मिलेगी, जिसे देखकर अभिभावक अपने बच्चों के लिये वर-वधु का चयन कर सकेगे, यह कार्यक्रम लगभग 40 वर्षों से हमारी संस्था कर रही है, आज के समय में कोई एक दूसरे को रिश्ता नहीं बताना चाहता, परिचय स्मारिका मिलने के बाद अभिभावक आपस में एक दूसरे से बात कर रिश्ता तय कर लेते है।

महामंत्री अमन गुप्ता ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा 11 वैश्य समाज की कन्याओं का विवाह करेंगी। जो अभिभावक विवाह करने में पैसो के कारण नहीं कर पा रहे, संस्था अभिभावक के रूप में पूर्ण खर्चा उठाकर विवाह करायेगी, जिसके लिये आवेदन कार्यालय पर लिये जायेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य, दहेज प्रथा को रोकना व समाज को एकजुट करना हमारी संस्था का प्रयास है।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल, सर्वेश नन्दन गर्ग, मुकेश अग्रवाल, अमन गुप्ता, अनिल मित्तल, संजीव गुप्ता, राजीव मित्तल, डा० प्रफुल्ल राजवंशी, रामप्रसाद गुप्ता, सुरेश गुप्ता (देवप्रिया) अजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय माहेश्वरी, संजय गोयल, अंकित सिंघल, विजय गोयल, संजय बंसल, गौरव गुप्ता, विपुल सिंहल, मोहनलाल गर्ग, महेश सिंघल, हरशरण गोयल, ईश्वर कंसल, सुधीर मित्तल, संजय रस्तोगी, सतेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विशाल गर्ग, अनिल सिंघल आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply