Saturday, December 21

बॉबे बाजार में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक अमित अग्रवाल भाजपा नेता वरूण अग्रवाल के प्रयासों से शुरू हुआ प्रस्तावित सड़क निर्माण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 अप्रैल (प्र)। पिछले लगभग 1 वर्ष से छावनी क्षेत्र के बॉबे बाजार हनुमान चौक की टूटी व गढ्डों युक्त सड़क का निर्माण जो पूर्व में प्रस्तावित था आखिर शुरू हो ही गया। बॉबे बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा इसके लिए मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल और कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया है। बताते चले कि भाजपा युवा नेता वरूण अग्रवाल का इस सड़क के निर्माण के काम को शुरू और पूरा कराने में बड़ा योगदान रहा। बीते दिनों हनुमान मंदिर के प्रमुख पुजारी पंड़ित नरेन्द्र शर्मा ने विधिवत रूप से पूजन कराकर इसका शुभारंभ किया था। उसके बाद कुछ दिन बंद रहने के बाद शुरू हुए सड़क निर्माण को लेकर व्यापारियों में उत्साह है।

भारत ज्ञान भूषण, अरविंद गुप्ता, भीमसेन खट्टर, राजीव लोचन गोयल, क़ाज़ी जावेद अहमद, कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, अनुज मित्तल, उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, पंकज कंसल, अंकित रस्तोगी, सचिन अग्रवाल, सुनील सेखरी, विनीत आनंद, सुदीप आनंद, राज कुकरेजा, रोहित गुप्ता, तरुण सहानी, नितिन गोयल, गुमान भूषण, संजीव ओबेरोई, गिरीश शर्मा, नवीन, चमन लाल, अजीत पाल, यशपाल डेरावाल, शारिक रहमान, जसप्रीत बक्शी, संजय अग्रवाल, अंकित सोनकर, विजय ठाकुर, दिनेश अग्रवाल, कार्तिके बंसल, अतुल गर्ग, जयकिशन चुघ, गजेंद्र कुमार गौतम आदि सहित इस अवसर पर बाम्बे बाज़ार के सभी व्यापारी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply