मेरठ 02 मई (प्र)। प्रांतीय नौचंदी मेले के आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाएगा और व्यवस्थाओं पर 1.50 करोड़ से अधिक का बजट भी खर्च होगा। उधर, डीएम ने मेले के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को लेकर समिति का गठन किया है और विभिन्न विभागों के 40 अधिकारियों को मुख्य रूप से जिम्मेदारी दी है।
नौचंदी मेला का उद्घाटन हो चुका है, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण अभी मेला शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में अब डीएम दीपक मीणा ने मेले के आयोजन व व्यवस्था बनाने के लिए 30 समितियों का गठन किया है। समितियों ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ उद्यमियों को भी शामिल किया गया है। नौचंदी मेला अब चार जून को मतगणना के बाद ही लगना शुरू होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग से नौचंदी मैदान में विभिन्न विकास कार्य कराने के लिए अनुमति भी जिला प्रशासन द्वारा मांगी गई है।
व्यवस्था के लिए गठित की गई समिति : ठेका समिति, निर्माण कार्य, कार्य सत्यापन कमेटी, दुकान आंवटन कमेटी, पेयजल, शौचालय और सफाई व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, प्रेस रिलीज व मीडिया फोटो प्रेषण कमेटी, आमंत्रित कलाकारों के लिए होटल आदि की व्यवस्था समिति, लेखा समिति, परिवहन व्यवस्था समिति, प्रचार-प्रसार समिति एवं वेबसाइट, प्रबंधन शुल्क व्यवस्थापन समिति, विद्युत व्यवस्था समिति, ओडीओपी प्रदर्शनी व गोष्ठी, सार्वजनिक यातायात व्यवस्था, फायर व्यवस्था समिति, कंट्रोल रूम व खोया पाया समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति, रंगोली प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम आयोजन समिति, पुस्तक मेला व विज्ञान प्रदर्शनी व तारा मंडल, पुरस्कार समिति, पुष्प प्रदर्शनी, आमंत्रण समिति, औद्योगिक कक्ष व स्टाल कमेटी, कृषि स्वास्थ्य पोषण व प्रतिनिधि सम्मेलन व प्रदर्शनी, शिल्पग्राम कमेटी, स्मारिका कमेटी, कार्यालय व्यवस्था कमेटी, शांति सुरक्षा समिति का गठन किया है।