मेरठ 09 मई (प्र)। खरखौदा थाना के गांव पांची के जंगलों में दो कलाकार दोस्तों की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एडीजी, आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए। वहीं, दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। जिस वक्त वो लोग पहुंचे एसएसपी थाने पर ही मौजूद थे। हंगामा करने वालों ने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन बाद में समझाने पर उन्होंने जाम नहीं लगाया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस को हत्यारों के संबंध में कुछ क्लू मिला है। दोनों के शव दिल्ली-हापुड़ हाईवे कैली अंडरपास से सौ मीटर दूर बाग में पड़े मिले। मौके पर मिले मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर एक युवक की पहचान बिजौली गांव निवासी मनोज (18) पुत्र नरेश नाई और दूसरे की पहचान नरहाड़ा गांव निवासी मोंटी (20) पुत्र तिलक जाटव के रूप में हुई।
कैली गांव के कुछ ग्रामीण बुधवार शाम करीब पौने छह मेरठ-हापुड़ हाईवे पर अंडरपास से 100 मीटर दूर बाग के पास चकरोड से निकले तो दो युवक पड़े हुए थे। खरखौदा के पांची के जंगलों में राजू पुत्र रघुवर के बाग में वहां चौकीदार सुरेंद्र ने दो युवकों के शव पडे देखे। शव देखकर साफ पता चल रहा था कि उनका गला दबाकर हत्या की गयी है। उसने तुरंत ही पुलिस को खबर दी। इस बीच डबल मर्डर की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की भांति फैल गयी। बड़ी संख्या में वहां लोग जमा हो गए। पुलिस भी पहुंच गयी। केवल थाना पुलिस ही नहीं, बल्कि एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी क्राइम अनित कुमार, फोरेंसिक टीम व कई अन्य थानों का फोर्स भी वहां पहुंच गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दोनों युवक मनोज और मोंटी झांकियों में नाचने-गाने का काम करते थे।
वहीं, दूसरी ओर हत्या की सूचना पर परिजन थाना खरखौदा पहुंच गए। उन्होंने वहां हंगामा किया। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम को शव भेजने में पुलिस ने जल्दबाजी दिखाई। परिजनों के आने का भी इंतजार नहीं किया। उन्होंने सड़क जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन बाद में समझाने पर वह मान गए।