Monday, December 23

मेरठ मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं के कारण पीड़ित परेशान : अंकुश चौधरी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 मई (प्र)। आम आदमी पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में हो रही है अनियमितता को लेकर प्राचार्य आरसी गुप्ता से मुलाकात की अंकुश चौधरी ने, मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए, भीषण गर्मी के दौरान लोग ओपीडी की लाइन में लगते हैं घंटों लाइन में लगने के बाद भी नंबर आना दूभर है।

एक तो व्यक्ति बीमारी से पीड़ित दूसरी तरफ इतनी लंबी लाइन और अव्यवस्थाओं के कारण उसको परेशानी झेलनी पड़ती है मेडिकल कॉलेज में सिर्फ मेरठ से ही नहीं अन्य जनपदों से लोग इलाज कराने आते हैं उनको बड़ी उम्मीद होती है यहां पर अच्छा इलाज मिलेगा लेकिन यहां पर इलाज के नाम पर उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है दवाइयां नहीं मिलती हैं और इसके उलट सफेद पर्चे पर लिखकर उनको बाहर से दवाइयां लाने को मजबूर किया जाता है पूरे मेडिकल परिसर के अंदर प्राइवेट अस्पतालों के दलाल कुकुरमुत्ते की तरह घूमते हैं और उनको प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराते हैं गरीब गुरबा इंसानों को सरकारी अस्पताल में इलाज मिलता नहीं और प्राइवेट में वह इलाज करा नहीं सकता दोहरी मार उस पीड़ित पर पड़ती है मेडिकल में टेस्ट के नाम पर लंबी तारीख उनको मिलती है सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन आए दिन खराब हो जाती है पीड़ितों के साथ घोर अन्याय और ज्यादती की जा रही है डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया लेकिन गरीब असहाय पीड़ित लोगों का मेडिकल कॉलेज में आकर शोषण हो रहा है पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे चल रही है एक तरफ सरकार और आप लोग बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन तमाम प्रमुख समाचार पत्र आपके दावों की पोल खोलते आए दिन नजर आते हैं मेरठ मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर हैं हमारी आपसे मांग है ओपीडी के काउंटर बढ़ाकर मरीजों को सहूलियत दी जाए बाहर से दवाई ना लिखी जाए मरीजों की समुचित जांच जल्द से जल्द कराई जाए। और प्राइवेट अस्पतालों के एजेंट जो वार्डों में घूमते हैं उनपर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला कोषाध्यक्ष रियाजउद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग कपिल शर्मा, जिला सचिव नीलम शर्मा, जिला सचिव वीके मालिक, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य आनन्द दुआ, जिला कार्यकारिणी सदस्य फलक चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य वसीम सलमानी, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटिक, महानगर सचिव अंसारी, कैन्ट विधानसभा महासचिव विनय, बंटी जाटव, अजय आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply