Friday, July 11

अग्निवीरों को कौशिल केन्द्रीत स्नातक कराएगा इग्नू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 मई (प्र)। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू ने अग्निवीरों के लिए विशेष स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह पाठ्यक्रम इसी वर्ष जुलाई सत्र से शुरू हो रहे हैं। चार वर्ष का सैन्य कौशल लेकर निकलने वाले युवा अग्निवीरों का करियर कौशल विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किए गए इन पाठ्यक्रमों में बीए, बीकॉम और बीएससी तीनों के कोर्स हैं। यह पाठ्यक्रम इसी वर्ष जुलाई सत्र से शुरू हो रहे हैं।

अग्निवीरों के लिए स्नातक स्तर के पांच पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं। इनमें तीन बीए और एक-एक बीकाम व बीएससी के हैं। इनमें बीएएस-बैचलर आफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल, बीएएएसटीएम-बैचलर आफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएएएसएमएसएमई-बैचलर आफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज, बीएससीएएस-बैचलर आफ साइंस एप्लाइड स्किल और बीकामएएस-बैचलर आफ कामर्स एप्लाइड स्किल पाठ्यक्रम शामिल हैं।
सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की योग्यता 12वीं उत्तीर्ण है। अग्निवीरों को चार वर्ष की सैन्य सेवाओं के बाद कक्षा 12वीं व उसके समकक्ष प्रमाण पत्र मिलेगा जो उच्च शिक्षा के लिए देश के हर शिक्षण संस्थान में मान्य होगा।

मेरठ कालेज में संचालित इग्नू के दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम की 12 दिवसीय कार्यशाला सोमवार को शुरू हुई। नोएडा क्षेत्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा. अमित चतुर्वेदी व उप-निदेशक डा. अंजना ने कार्यशाला का आरंभ किया। कोरोना के समय यह कार्यशाला आनलाइन होती थी जिसे अब आफलाइन कर दिया गया है जिसमें हर अभ्यर्थी शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

सोमवार को मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में पहुंचे इग्नू के नोएडा क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सभी पाठ्यक्रम एप्लाइड स्किल के हैं, जिनमें अग्निवीरों को किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित करने में मददगार साबित होंगे। सभी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होंगे और हिंदी व अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने का अवसर मिलेगा। पाठ्य सामग्री प्रिंट व डिजिटल दोनों में मिलेगी।

डाॅ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि मेरठ कॉलेज के इग्नू सेंटर सहित अन्य जगहों पर इग्नू की ओर से एमएससी पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इनमें एमएससन एनवायरनमेंटल स्टडीज, एमएससी इन फैमिली काउंसलिंग एंड थेरेपी कोर्स भी शुरू होंगे। इनके अलावा छह एमएससी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इनमें मास्टर ऑफ साइंस इन फिजिक्स, एनालिटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, केमिस्ट्री, ज्योग्राफी और एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स शुरू हो रहा है।

बताया कि जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून है। मेरठ कालेज के इग्नू केंद्र पर बीए, बीएससी, बीकाम, एमकाम, बीबीए, एमबीए, बी-लिब, एम-लीव, बीसीए, एमसीए, बीएड सहित 88 कार्यक्रम संचालित हैं। प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने सभी बीएड अभ्यर्थियों को कार्यशाला का लाभ लेने को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज, डा. हरजिंदर आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply