Monday, December 23

स्विमिंग पूल से बाहर निकला लड़का, चलते-चलते गिरा हो गई मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 जून (प्र)। जानी खुर्द थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में स्विमिंग पूल से बाहर आया युवक चंद मिनट बाद ही चक्कर खाकर गिर गया। आसपास के युवक उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्वजन बिना किसी कार्रवाई के किशोर के शव को साथ ले गए। मृतक के पिता ने पुलिस को दिए पत्र में किसी का दोष नहीं बताया है, लेकिन पुलिस ने स्विमिंग पुल के मानकों को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि कमी मिलते ही सील की कार्रवाई की जाएगी।

कस्बा सिवालखास में शिव मंदिर के पीछे ब्लू हैवन स्विमिंग पूल है। शुक्रवार को वहां सिवालखास निवासी 17 वर्षीय समीर पुत्र इस्लाम गया था। जब वह कुछ देर बाद स्विमिंग पूल से बाहर निकला। तभी लगभग डेढ़ मिनट बाद चक्कर खाकर गिर पड़ा। उसी दौरान स्विमिंग पूल में मौजूद व आसपास के युवक आए और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन स्वजन ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए। बताया गया कि समीर क्रिकेट खेलने के बाद स्विमिंग पूल में गया था। फिलहाल, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के कुछ घंटे बाद ही स्विमिंग पूल पर ताला लग गया। बताया गया कि स्विमिंग पूल में प्रति व्यक्ति शुल्क तीस रुपये और कई घंटों के लिए शुल्क दो सौ रुपये लिया जा रहा है। संचालक ने स्विमिंग पूल में टिकट घर बनाकर दीवार पर रेट चस्पा कर रखे हैं।

थाना प्रभारी प्रजंत त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन किशोर के पिता ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर किसी का दोष न बताते हुए पत्र दिया है। उन्होंने दावा किया कि स्विमिंग पूल पर पुलिस की टीम मौके पर गई है। कमियां मिलने पर एक रिपोर्ट बनाकर सदर तहसील में एसडीएम को भेजी जाएगी। जिस पर सील की कार्रवाई होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply