कंकरखेड़ा, 09 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पुरब को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कंकरखेड़ा में बाल कवि दरबार आयोजित किया गया। जिसमें 127 बच्चों ने भाग लेकर धार्मिक कविताएं सुनाकर संगत को भावविभोर कर दिया। अरदास के बाद ऐशप्रीत कौर ने चार साहिबजादों एवं पंजरों के नाम सुनाकर संगत की प्रशंसा बटोरी। अंगद भट्टी ने फूल मिले कभी शूल मिले, प्रतिकूल उन्हे हर मार्ग मिले कविता सुनाई। प्रिवलीन कौर ने देह शिवा बर मोहे ईहे शुभ करमन ते कबहु न टरो जब शब्द सुनाया तो संगत ने जयकारे लगाये। जसकीरत सिंह ने दुनियां विच जिसदा नहीं कोई सानी, उस गुरु लासानी दी गल करिये, कविता सुनाई। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कंकरखेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी कवियों का आदर करते थे और वह बड़े-बड़े कवि दरबार आयोजित कर कवियों को सम्मानित करते थे। बाल कवि दरबार में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को एक आकर्षक उपहार एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर परमिंदर सिंह, बलबीर सिंह, अजीत सिंह, किशन सिंह छाबड़ा, हरप्रीत सिंह सलूजा, शम्मी अरोड़ा, गुरचरण कौर ढिल्लो ने सेवा निभाई।
गुरुद्वारे में बाल कवि दरबार का किया आयोजन
Share.
