मेरठ 09 जनवरी (प्र)। शहर का जाम कम करने में चौराहे भी योगदान देंगे। 50 चौराहों का चौड़ीकरण किया जाना है। इसी के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी (यूएमटीसी) को कार्य योजना (डीपीआर) तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। शासन ने इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत चौराहों को चौड़ा करने का प्रस्ताव हाल ही में स्वीकृत किया था। इस पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
शहर के अंदर चौराहों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। इन सभी चौराहों पर उपलब्ध भूमि के अनुसार स्टैच्यू लगेंगे। स्टैच्यू का आकार अलग-अलग रहेगा। चारों तरफ लेफ्ट टर्न फ्री रखा जाएगा। आसपास का अतिक्रमण हटाया जाएगा। आसपास के विद्युत पोल व सभी प्रकार के उपकरण भूमिगत किए जाएंगे। दरअसल चौराहों पर लेफ्ट टर्न लेन न होने के कारण वाहनों को देरी तक रुकना पड़ता है। हर तरफ अतिक्रमण है इससे वाहनों को बाईं तरफ निकलने में भी समस्या होती है। कई चौराहों पर सड़क के बिल्कुल करीब ही खंभे खड़े हैं या फिर ट्रांसफार्मर रखा है, उससे भी यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। गोल चक्कर का आकार बदला जाएगा। बच्चा पार्क, तेजगढ़ी, हापुड़ अड्डा व कमिश्नर आवास चौराहे पर ई-रिक्शा के लिए आरक्षित स्थान रहेगा। चौराहे से 100 मीटर दूर ई-रिक्शा खड़े हो पाएंगे। मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि चौराहों का विकास कार्य प्राथमिकता पर किया जाना है। एक महीने के अंदर डीपीआर तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है।
ये हैं प्रमुख चौराहे, जिनका होगा चौड़ीकरण
वेगमपुल, कमिश्ननर आवास, हापुड़ अड्डा, जेल चुंगी, भैंसाली बस अड्डा, मेडिकल गेट तिराहा, हंस चौराहा, कचहरी रोड तिराहा, लालकुर्ती व तेजगढ़ी
चार चौराहों का पहले ही हो चुका टेंडर
हापुड़ अड्डा चौराहा, बच्चा पार्क, तेजगढ़ी व कमिश्नरी आवास चौराहा का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। टेंडर पहले से ही हो चुका है। इनका कार्य अब गति पकड़ेगा।
लोकप्रिय अस्पताल और कचहरी पुलिया का चौड़ीकरण 10 दिन में
ईस्टर्न कचहरी रोड की पुलिया व लोकप्रिय हास्पिटल के पास की पुलिया संकरी होने के कारण यहां पर वाहन थमते हैं और जाम लगता है। इन दोनों पुलिया का चौड़ीकरण 10 दिन में शुरू हो जाएगा। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने कार्यदायी कंपनी को वर्क आर्डर जारी कर दिया है। एक तरफ जहां मेडा के ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू करेंगे वहीं इन दोनों पुलिया के आसपास नगर निगम अतिक्रमण हटाएगा। विद्युत निगम खंभे, केबल व ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करने का कार्य करेगा। बीएसएनएल आप्टिकल फाइबर केबल व अन्य उपकरण स्थानांतरित करेगा। इन विभागों को मेडा की ओर से पत्र भेजा गया है। गौरतलब है कि हाल ही में मवाना रोड पर कसेरूखेड़ा नाले पर भी पुलिया का चौड़ीकरण किया गया है हालांकि एप्रोच मार्ग न बनने से उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इन तीनों पुलिया का चौड़ीकरण प्रस्ताव इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में शामिल है, जिसके लिए शासन से स्वीकृति मिली थी।
