Tuesday, October 15

13 को 2 से रात 10 बजें तक जैन नगर पार्क में मंनोरजन से भरपूर उत्साह मेला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 12 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) मेले हमारे जीवन में हमेशा ही खुशहाली का संदेश लेकर आते है और वर्तमान समय में मनोरंजन का हमारे जीवन में बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए शहर की प्रमुख रिहाईशी कॉलोनियों में से एक जैन नगर में पिछले कई दशकों से यहां स्थित पार्क में महावीर जयंती दीपावली व अन्य अवसरों पर इस मंनोरक कार्यक्रम में यहां के बुजूर्ग, बच्चों व महिलाओं द्वारा मिलजुलकर कराये जाते रहे है। इस वर्ष यहां की महिलाओं ने यह जिम्मेदारी सम्भाली जिसके तहत रचना जैन, सौम्या जैन व सलोनी जैन, द्वारा चिराग, नोनी, करन आदि के सहयोग से कल 13 अक्टूबर को जैन नगर पार्क में उत्साह के नाम से समारोह मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य आकर्षण रिब्बन कटिंग सेरेमोनी, तम्बोला, अतिथि सम्मान समारोह, लकी ड्रॉ, लाईव परर्फोमेंस आदि होगें।

इस मोके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य हर दिल अजीज राजनेता डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं डॉ. मधु वाजपेयी भी दिन में 2 बजें से शुरू होकर रात 10 बजें तक चलने वाले इस फस्टिवल में जानकारी अनुसार 6 बजें के आसपास पहुंचेगी। इस पत्रकार दीपजैन, विजय जैन, नरेन्द्र जैन, दीपक जैन, धमेन्द्र जैन, मिंटू जैन, शांतिपाल, कैप्टन संजय जैन, राकेश मोहन जैन आदि द्वारा इस प्रयास की प्रशंसा की गई है।

इस आयोजन में अजय गुप्ता, डेनीश तपन जैन, रजनीश जैन, अनिल जैन, एवरेस्ट परिवार, जैना ज्वैलर्स, जैन नगर कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, अभिषेक जैन आदि द्वारा जैन नगर निवासियों द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों के संदर्भ में पूछने पर कहा जा रहा है कि उत्साह मेला में भरपूर मंनोरंजन की सेवाएं शामिल होगी ओर यह आने वालों का भरपूर मंनोरजन करने में सफल होगा।

इनका कहना है की नयी पीड़ी सामने आकर यह मेला लगा रही है इसलिए आने वालों को कई नये अनुभव में यहां होगे। मेले मे रचना जैन के अनुसार लगभग 50 स्टॉल लगाये जा रहे है। और इसमें वर्धमान एकेडमी एवं काके दी हट्टी का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply