मेरठ 30 अक्टूबर (प्र)। देशभर की कई सैन्य छावनी और सैन्य क्षेत्र में ब्रिगेडियर, मेजर और कर्नल के मकान खंगालने वाला सेना का भगोड़ा जवान निकला। मेरठ पुलिस ने उसे जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। अंबाला सैन्य क्षेत्र में ब्रिगेडियर के घर चोरी की थी। 25 हजार का इनाम भी घोषित है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने प्रेसवार्ता करते हुए घटनाओं का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया मेरठ कैंट स्थित तारापुर एनक्लेव में मेजर निशिथ पालीवाल के घर में 11 अक्टूबर को चोरी हुई थी। 15 जुलाई कोसैन्य क्षेत्र में विक्रम बत्रा एनक्लेव निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रणदीप मलिक के घर भी चोरी हुई थी। फुटेज का मिलान किया गया तो खुलासा हुआ कि एक ही चोर ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया।
कैंट क्षेत्र में चोरी करने के बाद आरोपी रेलवे स्टेशन पर भागा था। टीम ने आरोपी राजेश कुमार निवासी गांव धांका, थाना नौसेरा जिला राजौरी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया। 5.74 लाख रुपये कैश, सोने और डायमंड के जेवरात, एक कार, दो मोबाइल फोन बरामद किए। राजेश 2013 से 2023 तक भारतीय थल सेना में जवान रहा और भगोड़ा घोषित किया गया है।
आरोपी ने अंबाला सैन्य क्षेत्र में एक ब्रिगेडियर के घर भी चोरी की थी। अब अंबाला पुलिस ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया। एक टीम मेरठ पहुंचकर आरोपी से पूछताछ में लगी है।
एसपी सिटी ने खुलासा किया सबसे पहली चोरी आरोपी राजेश कुमार ने 15 साल पहले ट्रेन में की थी। आरोपी ने एक सूटकेस चोरी किया था, जिसमें कुछ रकम और जेवर मिल गए थे। इसके बाद वह लगातार चोरी करने लगा।
एसपी सिटी ने आरोपी से पूछताछ की। आरोपी ने बताया उसे चोरी करने से किक मिलती है। अब चोरी करने की आदत बन गई है। इसके बिना चैन नहीं मिलता। इसी आदत के कारण पत्नी, बच्चों को साथ लेकर छोड़कर चली गई। अब अकेला रहता है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी, जिससे कई पुराने चोरी के मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
