Thursday, November 21

हरियाणा के गैंग ने कर्मियों को बंधक बना डाला था वेदव्यासपुरी सीवरेज प्लांट में डाका

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 नवंबर (प्र)। वेदव्यासपुरी में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती डालने वाले हरियाणा के शातिर गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है। दो बदमाश फरार हैं। बदमाशों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त ईको वैन, मोबाइल, नकदी, तमंचे व ट्रांसफार्मर का सामान बरामद हुआ है। डकैती का सूत्रधार मेरठ का सोनू निकला। उसने ही प्लांट की रेकी की थी। वेदव्यासपुरी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 10 नवंबर की रात नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने डकैती डाली थी। छह कर्मचारियों व दो महिलाओं को बंधक बनाकर नकदी, जेवरात, मोबाइल व ट्रांसफार्मर का सामान निकालकर ले गए थे। विरोध करने पर मारपीट की थी।

प्लांट के मैनेजर गौरव कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन में बताया कि जांच में पता चला कि इस डकैती को हरियाणा के शातिर ट्रांसफार्मर व बिजली के तार चोरी करने वाले जोनी उर्फ टुंडा गैंग ने अंजाम दिया है। शनिवार रात टीपीनगर व एसओजी टीम ने मलियाना बंबा पर गिरोह के सदस्यों की ईको वैन को घेर लिया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सोनू निवासी ग्राम बना थाना इंचौली गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने उसके अलावा पप्पन निवासी ग्राम बना इंचौली, निसार निवासी सुदामापुरी विजयनगर सीलमपुर दिल्ली, बंटी स्वरूप गाजियाबाद, फरमान अली निवासी नगर दिल्ली व जोनी निवासी गांव बादली झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया ।

ट्रांसफार्मर चोरी करते समय जोनी को लगा था करंट, नहीं हैं दोनों हाथ
एसपी सिटी ने बताया कि हरियाणा में सूचीबद्ध जोनी उर्फ टुंडा इस गैंग का लीडर है। करनाल में ट्रांसफार्मर चोरी के दौरान करंट की चपेट में आने से उसके दोनों हाथ फट गए थे। उन्हें बाद में काट दिया गया था। यह गैंग हरियाणा के साथ ही कई अन्य राज्यों में ट्रांसफार्मर व बिजली के तारों की लूटपाट व चोरी करते हैं। पकड़े बदमाशों के खिलाफ 45 से ज्यादा मामले विभिन्न राज्य व जनपदों में दर्ज हैं। इन्हीं मामलों में साढ़े तीन साल जेल में रहे हैं। हाल ही में उन्हें जमानत मिली है। गैंग रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देता है। फरार काका बच्चा उर्फ सोनू व गुलाब की तलाश जारी है।

करनाल में बरपाया था कहर
एसपी सिटी ने बताया गिरोह ने करनाल में करोड़ों के ट्रांसफार्मर व तार चोरी कर पुलिस के हाथ पांव फुला दिए थे। मशक्कत के बाद टुंडा गैंग पकड़ में आया था। जमानत के बाद गैंग ने हरियाणा छोड़कर यूपी को अपना निशाना बनाया। सोनू रेकी करता था। इसके बाद गैंग वारदात को अंजाम देकर गाजियाबाद, दिल्ली होते हुए हरियाणा चला जाता था ।

Share.

About Author

Leave A Reply