Monday, July 7

दिल्ली रोड पर फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 11 अप्रैल (प्र)। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में जगदीश मंडप के पास साईं बाबा मंदिर वाली गली में गुरुवार दोपहर फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब आठ घंटे की मशक्कत और 12 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह पानी की मोटर में हुआ फाल्ट बताया जा रहा है।

पंजाबीपुरा निवासी अतुल जैन और ठठेरवाड़ा निवासी अतुल शर्मा फर्नीचर के बड़े कारोबारी हैं। उनकी पार्टनरशिप में दिल्ली रोड पर सांईबाबा मंदिर वाली गली में अतुल फर्नीचर ट्रेडिंग नाम की तीन मंजिला फर्म है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों पार्टनर गोदाम के बेसमेंट में थे। तभी किसी ने पानी की मोटर चालू की। बताया जाता है मोटर से चिंगारी निकली जो आसपास के सामान पर गिरी और आग लग गई। देखते ही देखते प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल पर आग फैलती गई। गोदाम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। अंदर करीब 20 कर्मचारी भी थे जो आग भड़कती देख शोर मचाकर बाहर की तरफ भागे। जैसे जैसे फर्नीचर का सामान आग की चपेट में आता गया, वैसे वैसे वहां काला धुआं फैल गया।

आसपास के घरों में धुआं पहुंचा तो लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। पूरे इलाके में खलबली मच गई। सूचना पर दमकल टीमें पहुंची और उन्होंने घरों को खाली कराते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ सकी। करीब ढाई करोड़ के नुकसान का अनुमान है।

दो दमकलकर्मी झुलसे
आग पूरी तरह गोदाम में फैल गई थी। पुलिस लाइन, परतापुर, घंटाघर और मवाना फायर स्टेशन के अलावा हापुड़ से भी गाड़ी मंगा ली गई। दीवार तोड़ी गई। अचानक निकली आग की लपट से फायरमैन मोनू नागर का चेहरा और चालक रविंदर का हाथ झुलस गया।

आवासीय क्षेत्र में गोदाम
दमकल विभाग की मानें तो फर्नीचर गोदाम आवासीय इलाके में था। वहां आग बुझाने के कुछ उपकरण तो दिखे लेकिन स्थाई व्यवस्था नहीं थी। काला धुआं फैला तो करीब डेढ़ दर्जन घर खाली कराने पड़े। शाम की आंधी ने हालात और बिगाड़ दिए।

तीन मंजिला फर्नीचर गोदाम में आग लगी थी। प्लास्टिक फर्नीचर होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लग गया। 11 गाड़ियों ने आठ घंटे में आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। – मनु शर्मा, सीएफओ हापुड़ (प्रभार मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply