मेरठ 11 अप्रैल (प्र)। मेरठ स्वॉट टीम और एंटी थेफ्ट सेल ने दिल्ली से जलपाईगुड़ी तक सक्रिय अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
दिल्ली से चोरी की फॉरच्यूनर और क्रेटा बरामद की है। दिल्ली-एनसीआर से वाहन चोरी के बाद मेरठ में इनके फर्जी नंबर और दस्तावेज तैयार कराए जाते थे। मुरादाबाद से वाया लखनऊ और गोरखपुर होकर जलपाईगुड़ी निकलते थे। गिरोह के सदस्य व्हाट्सएप पर सूचना देते थे और जलपाईगुड़ी में डिलीवरी प्वाइंट दिया जाता था। यह गिरोह छह स्तर पर काम करता है। दिल्ली के कालकाजी से 7 अप्रैल 2025 को फॉरच्यूनर कार चोरी की गई। गाड़ी मालिक फॉरच्यूनर में लगे जीपीएस लोकेशन देखते हुए गाजियाबाद तक पीछा करते हुए पहुंच गए। कॉल कर एसपी क्राइम मेरठ को बताया कि फॉरच्यूनर चोरी की गई है और अपराधी मेरठ की ओर आ रहे हैं। मेरठ पुलिस ने फॉरच्यूनर को ट्रेस करते हुए दो आरोपियों की रोहटा इलाके में मढ़ी बंबा के पास 9 अप्रैल की रात गिरफ्तारी की। निशानदेही पर दो अन्य साथियों को पकड़ा और इनके पास से क्रेटा कार बरामद हुई। पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान माजिद उर्फ शहजाद, कासिम, आलिम और आकिल उर्फ दिलशाद के रूप में हुई। सभी के खिलाफ रोहटा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने पुलिस लाइन में गुरुवार शाम गैंग के संबंध में प्रेसवार्ता कर गिरोह का खुलासा किया।
वाहन चोरों के गैंग का कई राज्यों में नेटवर्क
गिरोह छह लेयर में काम करता है। सबसे ऊपर दिल्ली और पूर्वाेत्तर राज्य के सरगना हैं। इनके कहने पर वाहन चोरी किए जाते हैं। वाहनों की रेकी, चोरी और इन्हें छिपाकर रखने के अलावा फर्जी कागजात बनाने और वाहनों को ठिकाने तक पहुंचाने के लिए अलग टीम काम करती हैं। एसपी क्राइम ने बताया सोतीगंज वाहन कमेला बंद होने के बाद तमाम गिरोह दिल्ली, हरियाणा की ओर शिफ्ट हो गए हैं। गिरोह ने जलपाईगुड़ी और आसाम के कुछ वाहन चोर गैंग से मिलकर काम करना शुरू किया है। पूछताछ में पता चला मास्टर का काम गाड़ियों की रेकी करना और चोरी कराने का था।
ये 4 आरोपी गिरफ्तार
- आकिल उर्फ दिलशाद निवासी गांव बसात, जानसठ मुजफ्फरनगर। 2. माजिद खान निवासी माधवपुरम, ब्रह्मपुरी 3. आलिम निवासी जोला, बुढ़ाना 4. कासिम निवासी गांव पांचली, सरूरपुर मेरठ।
इनकी तलाश
- बशीर निवासी पिठलोकर, सरधना 2. मास्टर उर्फ मारूफ निवासी सुल्तानपुर। 3. नदीम। 4. तीन अन्य अज्ञात आरोपी।