Tuesday, November 25

कांवड़िये के वेश में सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा प्रेमी युगल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 जुलाई (प्र)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव द्वारिकापुरी निवासी प्रेमी युगल ने कांवड़िये के वेश में सीओ दौराला के ऑफिस में पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। इस दौरान गैर संप्रदाय की युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है। प्रेमी युगल ने जिलाधिकारी तथा एसएसपी ऑफिस में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र दिये हैं।

सोमवार की दोपहर में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव द्वारिकापुरी निवासी विशेष समुदाय की युवती चाहत परवीन पुत्री रहीस निवासी पावली खास निवासी मोनू पुत्र ओमप्रकाश के साथ कांवड़ियों के वेश में सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल के ऑफिस में पहुंचें। उन्होंने सीओ ऑफिस में एक शिकायती पत्र दिया। पत्र में युवती चाहत परवीन ने बताया कि वह गांव पावली खास निवासी युवक मोनू से काफी समय से प्रेम करती आ रही है। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्रेम करते हैं। गत 13 जुलाई को वे दिल्ली चले गए थे, जहां उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद से वे एक दूसरे के साथ रह रहे हैं। चाहत परवीन का आरोप है कि उसके परिजन शादी से खुश नहीं हैं। इसलिए उसको परिजनों से जान का खतरा बना हुआ है। परिजन उसके प्रेमी मोनू को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चाहत परवीन ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही, जिलाधिकारी तथा एसएसपी कार्यालय में भी सुरक्षा की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है।

सोमवार को जब चाहत परवीन अपने प्रेमी मोनू के साथ सीओ दौराला ऑफिस पहुंची तो वह कांवड़िये के वेष में थी, उसने महाकाल लिखी भगवा रंग की टी शट पहन रखी थी जबकि सिर पर भगवा रंग का अंगौछा ओढ़े हुए थी। इसी तरह प्रेमी मोनू भी महाकाल लिखी नीली व लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए था। साथ ही, गले में उसने भगवा रंग का अंगौछा डाल रखा था।

Share.

About Author

Leave A Reply