Monday, January 6

अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं के साथ ठगी करने वाला गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 जनवरी (प्र)। मेरठ एसटीएफ, आर्मी इंटेलिजेंस मध्य कमान ने मिलकर आर्मी भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से बागपत का निवासी राहुल कुमार युवाओं को अग्निवीर बनाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठता है। इसके बाद मोबाइल बंद कर फरार हो जाता है। शुक्रवार रात टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर आरोपी को मेरठ कैंट में मिलिट्री अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है।

फिलहाल आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास से फेक आईकार्ड, अग्निवीरों की लिस्ट सहित अन्य फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी बरामद हुए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। इससे पहले राहुल सेना भर्ती और सीटेट पेपर लीक के मामले में जेल भी जा चुका है।

दरअसल एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस को काफी दिनों से अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं के साथ फ्रॉड होने और ठगने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को टीमों को पता चला कि राहुल कुमार नाम का एक व्यक्ति जो पैसे लेकर फौज में भर्ती कराने का वादा करता है। जो एक ठग है वो मिलिट्री अस्पताल के आसपास है। यहां सेना भर्ती कार्यालय के पास राहुल कुछ लोगों से सौदेबाजी करने वाला है। इनपुट पर दोनों टीमों ने वहां घेराबंदी करते हुए आरोपी राहुल को पकड़ लिया।

राहुल पुत्र प्रीतम सिंह उम्र 37 साल बेसिकली रूप से बागपत , छपरौली के हेवा गांव का रहने वाला है। इसका काम सरकारी नौकरियों में भर्ती कराने के नाम पर पैसे ठगना। पेपर लीक कराने में भी शामिल है।

राहुल ने बताया कि अपने साथी राजू पटेल निवासी बिहार, गुमित पुत्र सोहनलाल निवासी हेवा थाना छपरौली बागपत और सोमवीर पुत्र मदनलाल निवासी खिडवाली थाना सदर रोहतक हरियाणा के साथ मिलकर सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने का काम करते है। छावनी में कुछ युवकों से सेना में भर्ती कराने के लिए बातचीत करने आया था। जहां उसे पकड़ लिया गया।

राहुल ने बताया कि राजू पटेल और होशियार सिंह निवासी मथुरा की मुलाकात गाजियाबाद में हुई थी, जो ग्रुप डी में लड़कों को भर्ती कराते हैं। उसके बाद होशियार सिंह ने सोमवीर से मिलवाया और ग्रुप डी में लड़के उपलब्ध कराने को कहा। उससे कहा कि उसे बतौर कमीशन प्रत्येक भर्ती पर 50 हजार रुपये मिलेंगे। ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान नोएडा पुलिस ने राहुल को पकड़कर जेल भेज दिया था। जेल से बाहर आने के कुछ दिनों बाद सोमवीर से दोबारा बातचीत हुई। उसने सेना में लड़के भर्ती कराने के लिए कहा।

बताया कि राजू पटेल कोलकाता में भर्ती कराता है और सोमवीर ने मेरी उससे बात कराई। राजू पटेल ने मुझसे कहा कि आप लड़कों से मेरी सीधी बात करा दो। तुम्हारा कमीशन मिल जाएगा, जो 50 से बढ़ाकर 60 हजार कर दिया। उसके बाद राजू पटेल को कमीशन पर लड़के मुहैया कराए। राहुल की गाड़ी से 5 एडमिट कार्ड, अग्निवीर अभ्यार्थियों की चयनित लिस्ट पर कर्नल डायरेक्टर रिक्रूटिंग, आरटीजी आफिस, एचक्यू, कोलकाता के नाम की मोहर व हस्ताक्षर बरामद हुए है।

Share.

About Author

Leave A Reply