Monday, August 11

पति से साइबर ठगी छिपाने को रचा लूट का ड्रामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अगस्त (प्र)। रिटायर्ड दारोगा की पत्नी ने पति से साइबर ठगी की घटना छिपाने के लिए लूट का हल्ला मचा दिया। पहले ही सभी आभूषण पल्लवपुरम के वे सर्राफ के पास गिरवी रख दिए । उसके बाद मार्निंग वाक पर जाते हुए महिला ने लूट का हल्ला मचा दिया। आरोप लगाया कि बाइक सवार बदमाशों ने चेहरे पर स्प्रे डालकर सभी आभूषण उतरवा लिए। महिला बदहवास होने का नाटक करने लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में महिला बयान बदलने लगी। शक होने पर पुलिस ने सख्ती की तो पता चला कि महिला ने साइबर ठगी में 55 हजार की रकम गंवा दी थी। इसके बाद जेवर गिरवी रख दिए और लूट का नाटक रच डाला।

रिटायर्ड दारोगा वेदपाल सिंह की पत्नी शशिबाला पल्लवपुरम की राजकमल पार्क कालोनी में बुधवार को मार्निंग वाक कर रहीं थी। सुबह सात बजे शोर मचाया कि बाइक सवार बदमाश ने चेहरे पर स्प्रे डालकर बदहवास कर दिया। उसके बाद हाथ से सोने की अंगूठी, गले से चेन और कानों के कुंडल निकालकर ले गया। लूट की सूचना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, प्रकाश चंद अग्रवाल समेत पल्लवपुरम थाना पुलिस दौड़ी। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ ने महिला से पूछताछ की । महिला बार-बार बयान बदलने लगी।

सीओ ने बताया कि महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया। शशिबाला ने बताया कि दो सप्ताह पहले उसके मोबाइल पर एक काल आई। कालर ने बताया कि उसे एक कंपनी में विजेता घोषित किया हैं। वह साढ़े आठ लाख की रकम जीत चुकी हैं। यह रकम लेने के लिए टीडीएस की रकम 40 हजार रुपये देनी होगी। महिला ने परिवार के सदस्यों को बिना बताए ही 40 हजार की रकम साइबर ठग के खातों में डाल दी। उसके बाद साइबर ठग ने 55 हजार की रकम और मांगी। तब महिला समझ गई कि उसके साथ ठगी हो गई।

पति से ठगी की घटना छिपाने के लिए शशिबाला ने अपने आभूषण पल्लवपुरम में देव ज्वेलर्स और बालाजी ज्वेलर्स पर 20-20 हजार में गिरवी रख दिए। 40 हजार बैंक खाते में डालकर रकम पूरी कर दी। शशिबाला ने गिरवी रखे आभूषण को लूट का रूप देने की योजना बनाई और सुबह लूट का हल्ला मचा दिया। एसपी सिटी ने बताया कि बालाजी ज्वेलर्स से महिला के गिरवी रखे आभूषण भी चेक कर लिए गए। महिला और उसके रिटायर्ड दारोगा पति को चेतावनी देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply