Monday, December 22

ड्राइवर ने दोस्त के साथ मिलकर की ठेकेदार की चाकू से गला रेतकर हत्या

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अगस्त (प्र)। मेरठ में एक ठेकेदार की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या ठेकेदार के ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। इसके बाद दोनों ने ठेकादार के पास मौजूद साढ़े 7 लाख रुपए, 3 सोने की अंगूठियां और कीमती सामान लूट लिया। किसी को शक न हो, इसलिए खुद ही पुलिस को सूचना दी। लेकिन, पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के साथी को भी पकड़ लिया।

पुलिस जब आरोपियों को घटनास्थल लेकर जा रही थी, तब उन्होंने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने दोनों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। घटना मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी के पास हुई।

मुजफ्फरनगर में रहने वाला अंशुल कंस्ट्रक्शन ठेकेदार था। वह मुजफ्फरनगर से लेकर मेरठ और दिल्ली-एनसीआर में काम करता था। अंशुल हर दूसरे दिन अपने काम के सिलसिले में मुजफ्फरनगर से मेरठ और दिल्ली आता-जाता रहता था।

6 महीने पहले अंशुल ने सावन को अपना ड्राइवर बनाया। सावन ही अंशुल को उसकी बलेनो कार से साइट्स पर ले जाता था। मंगलवार शाम (6 अगस्त) अंशुल अपने ड्राइवर सावन कुमार के साथ कार से दिल्ली जा रहा था। लेकिन, मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गंगनहर के पास पहुंचकर सावन ने पुलिस को फोन किया। उस समय रात में करीब 10 बजे थे। सावन ने पुलिस से कहा कि किसी ने अंशुल की गला रेतकर हत्या कर दी है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सावन को ही हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पुलिस ने जब सावन से पूछताछ की, तो वह पहले झूठी कहानी बनाता रहा। बाद में जब पुलिस ने सख्ती की, तो उसने अंशुल की हत्या करना कबूल कर लिया।

सावन ने बताया- जब हमारी कार गंगनहर पटरी के पास पहुंची, तो सनोज वहां आ गया। उनसे अपनी बाइक कार के आगे लगा दी। फिर हाथ देकर कार रुकवाई और कहा कि उसे इमरजेंसी है। अपने दोस्त की मदद करनी है, इसलिए लिफ्ट दे दो। सनोज को देखकर मैंने कार रोक दी। इसके बाद अंशुल के कहने पर सनोज को कार में लिफ्ट दे दी।

सावन ने बताया- मैं कार चला रहा था। मेरे बगल में अंशुल बैठा था। सनोज पीछे की सीट पर जाकर बैठ गया। सनोज ने गाड़ी में बैठते ही अंशुल को पीछे से तेजी से कसकर पकड़ लिया। इसके बाद मैंने चाकू से मालिक अंशुल की गर्दन रेत दी। फिर मैंने सनोज से अपने ऊपर हमला करवाया। चाकू से अपने शरीर पर 5 से 7 जगह कट लगवाए, ताकि दोनों मिलकर पुलिस को बहका सकें।

Share.

About Author

Leave A Reply