Wednesday, July 30

AK-47 के कारतूस बेचने जा रहा फौजी गिरफ्तार, आर्मी ऑपरेशन के दौरान चोरी किए थे कारतूस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 जून (प्र)। मेरठ के फौजी राहुल को एटीएस ने एके-47 के कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान राहुल और उनकी टीम को आतंकी मुठभेड़-आर्मी ऑपरेशन के दौरान हथियार और कारतूस दिए जाते थे। राहुल ने इस दौरान कुछ कारतूसों की चोरी कर ली थी और इन्हें छिपाकर रख लिया। इन्हीं कारतूस को सामान में छिपाकर राहुल मेरठ ले आया। राहुल के घर पर भी एटीएस ने छानबीन की, लेकिन कोई अन्य संदिग्ध सामान नहीं मिला। ये भी पुष्टि हुई है कि कारतूस चोरी करने में केवल राहुल ही शामिल था और किसी अन्य का कोई हाथ इस काम में नहीं है। ऐसे में मुकदमा लखनऊ एटीएस थाने की जगह पल्लवपुरम थाने में दर्ज कराया गया। वहीं, इस मामले में आर्मी इंटेलीजेंस और आर्मी पुलिस राहुल से पूछताछ में लगी है।

एके-47 कारतूसों की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित है। इसे केवल सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल ही देश में इस्तेमाल करते हैं। इन कारतूसों की खरीद फरोख्त में ही फौजी राहुल का नाम सामने आया है। राहुल मेरठ के नंगली आजड़ गांव का निवासी है और वर्ष 2013 में फौज में भर्ती हुआ था। वर्ष 2014 से सेना में उसकी तैनाती ट्रेनिंग के बाद हुई। राहुल को एके-47 के 70 कारतूसों के साथ एटीएस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ की गई तो आरोपी ने बड़ा खुलासा किया। बताया कि उसकी तैनाती पूर्व में जम्मू कश्मीर में थी। इस दौरान सेना जब भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन करती थी, उस समय हथियार और कारतूस दिए जाते थे। उसने खुलासा किया कि इसी दौरान 5 से 10 कारतूस हर बार में गायब कर लिए और इन्हें सामान में छिपाकर मेरठ ले आया।

डॉक्टर के माध्यम से हुई थी अभिनव से मुलाकात: फौजी राहुल कुमार का परिचय शास्त्रीनगर निवासी एक डॉक्टर से था। इसी डॉक्टर के माध्यम से कुछ माह पूर्व राहुल ने एक कार खरीदी थी। डॉक्टर ने ही अभिनव नाम के युवक की मुलाकात राहुल से कराई थी। अभिनव ने खुद को एसटीएफ में बताया था, जिसके बाद राहुल और अभिनव की फोन पर बातचीत हो जाती थी। अभिनव ने फरवरी में राहुल को बताया कि उसे कुछ एके-47 के कारतूस की जरूरत है। राहुल ने कारतूस देने को हामी भर ली। बताया कि जब छुट्टी आयेगा तो कारतूस दे देगा। दूसरी ओर, अभिनव के इनपुट पर एटीएस ने आरोपी फौजी राहुल को मंगलवार देर रात दबोच लिया और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस से बचने के लिए राहुल ने टीम पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। घेराबंदी के दौरान राहुल की कार का शीशा टूट गया और टीम ने दबोच लिया। आर्मी इंटेलीजेंस, एलआईयू, पुलिस की इंटेलीजेंस टीम और बाकी अफसरों को सूचना दी गई। कई घंटे राहुल से पूछताछ की गई। एटीएस प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित कुमार भाटी ने आयुध अधिनियम 7 और 25 (1-एए) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एटीएस ने आर्मी जवान को एके-47 के 70 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पल्लवपुरम थाने में कार्रवाई कराई जा रही है। बाकी एजेंसी और टीम भी पूछताछ कर रही हैं। पता किया जा रहा है कि कारतूस कहां से चुराया था और किसे बेचने वाला था, कारतूस खरीदने की डील करने वाले की भी तलाश की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply