मेरठ 28 नवंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। नौवें गुरू श्री गुरूतेग बहादुर जी भाई मती दास जी भाई सती दास जी एवं दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर वेस्ट एण्ड रोड स्थित मेरठ के सबसे पहले सीबीएसई स्कूल गुरूतेग बहादुर में गत रात को चेयरमैन सरदार इन्द्रजीत सिंह सलवान प्रधानाचार्य डा0 कर्मेन्द्र सिंह आदि के प्रयासों से पटियाला के रंगकर्मियों द्वारा एक लाइव शो धर्म हेतु साका जिनकीआ लाईट एंड साउड के माध्यम से गुरूजी के अद्वितीय बलिदान की प्रेरणादायक भावपूर्ण प्रसंग का प्रस्तुतिकरण किया गया। भाजपा के पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल तथा राज्यसभा सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी विधायक अमित अग्रवाल आदि की गरिमामय उपस्थिति में नैना अभिराम कार्यक्रम में दर्शाया गया कि किस प्रकार इस्लाम धर्म स्वीकार न करने पर कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुए। भाई मती दास भाई सती दास व भाई दयाला जी ने धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्त्र न्यौछावर किया।

इस प्रस्तुतिकरण का मुख्य आर्कषण गुरूतेगबहादुर जी की अमर शहादत का चित्रण रहा जिसमें उन्होंने धर्म व मानव की रक्षा के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में कटा दिया था। सात संगत ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए गुरू जी के आदर्शों पर चलते हुए तथा उनके प्रेरणादायक प्रसंगों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। शिक्षाविद समाजसेवी डा0 कर्मेन्द्र सिंह आदि के प्रयासों से आयोजित यह कार्यक्रम धार्मिक दृष्टि नैतिक और सामाजिक जागरूकता के दृष्टिकोण से भी काफी प्रेरणादायक रहा। यहां एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष गोयल सेठी परिवार के अतिरिक्त भारी तादाद में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक व समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

