Friday, November 22

बाइक-स्कूटी टकराने पर डंडों से पीटकर युवक की हत्या

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 अक्टूबर (प्र)। टीपीनगर में धनतेरस के दिन पर घर का चिराग बुझ गया। शेखपुरा के रहने वाले 20 साल के हर्षित की लोहे की रॉड, डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। हर्षित के साथ सोमवार रात मारपीट हुई थी, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार को पूरे 18 घंटे बाद उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। धनतेरस के दिन बेटे की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी हर्षित सेनेटरी मिस्त्री था। साइट्स पर काम करता था। बताया कि सोमवार को हर्षित काम खत्म करके रात को घर लौट रहा था। हर्षित के साथ स्कूटी पर उसके दोस्त जॉनी और सनी भी थे। जब ये लोग स्कूटी लेकर हरमन सिटी के पास पहुंचे, तो वहां अज्ञात युवक की बाइक से स्कूटी टकरा गई। अंधेरा होने के कारण अचानक दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। इसके बाद हर्षित उसके दोस्तों ने बाइक सवार युवकों से माफी मांग ली। इसके बाद हर्षित अपने दोस्तों संग घर की तरफ लौटने लगा।

लेकिन जैसे ही हर्षित उसके दोस्त मुल्ताननगर के पास पहुंचे तो वहां बाइक सवार युवक पहले ही पहुंच चुके थे। बाइक सवार युवक के साथ लगभग पांच से छह लड़के भी मुल्ताननगर में सड़क किनारे खड़े थे। उनके हाथ में लोहे की रॉड-डंडे थे। जैसे ही हर्षित दोस्तों संग वहां पहुंचा तो उन लड़कों ने स्कूटी रोक ली। तभी दोस्त जॉनी और सनी वहां से भाग गए। उन युवकों ने हर्षित को दबोच लिया और उसके सिर पर रॉड मार दी। इसके बाद युवकों ने हर्षित को बुरी तरह मारापीटा। लहूलुहान हालत में हर्षित वहीं गिर गया और बेहोश हो गया। किसी तरह आसपास के लोगों ने घायल को देखकर उसकी पहचान कर उसके घरवालों को इसकी जानकारी दी। घरवाले मौके पर पहुंचे। हर्षित को पहले सिरोही अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर भर्ती करने से इंकार कर दिया। तभी परिजन हर्षित को शाही अस्पताल गढ़ रोड में ले गया। वहां भर्ती कराया। साथ ही टीपीनगर थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करती रही। लेकिन मंगलवार को देर शाम अस्पताल में भर्ती हर्षित की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ टीपीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Share.

About Author

Leave A Reply