Friday, November 22

कमिश्नरी पर न्यूटिमा हॉस्पिटल के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 17 नवंबर (प्र)। आज आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क पर एकत्र होकर मेरठ गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल के ध्वस्तीकरण किये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी मेरठ व उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि मेरठ मेडिकल कॉलेज के सामने मुख्य गढ़ रोड पर बहुमंजिला अवैध निर्माण कर न्यूटिमा अस्पताल का संचालन मानकों के विपरीत किया जा रहा है। इस संदर्भ में 14 जुलाई 2016 को तत्कालीन जिलाधिकारी को अस्पताल के निर्माण के वक्त पत्र के माध्यम से इस अवैध निर्माण की सूचना दी गई थी तथा उचित कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया गया था।

साथ ही उनके द्वारा जनसुनवाई की संदर्भ संख्या 40013817008339 के माध्यम से किये गए अनुरोध के जवाब में जोनल अधिकारी जोन डी मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 30/11/2017 के पत्र द्वारा अवगत कराया गया कि न्यूटीमा नर्सिंग होम का मानचित्र 103/14 दिनांक 1/11/2014 को नर्सिंग होम हेतु स्वीकृत किया गया था। प्राधिकरण ने स्वीकार किया कि नर्सिंग होम संचालको द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध अवैध निर्माण किये जाने के कारण वाद संख्या 170/16 योजित किया गया। अंकुश चौधरी ने कहा कि आज 6 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के उपरांत भी मेरठ विकास प्राधिकरण के कुशल अधिकारी न्यू टीमा नर्सिंग होम का मौके पर हुए निर्माण का प्रत्येक भूतल पर हुए निर्माण का क्षेत्रफल न तो सवयं मानचित्र पर बना पाया है न ही संचालको द्वारा मौके पर हुए निर्माण का मानचित्र प्राधिकरण ले पाया है।

स्वीकृत मानचित्र से लगभग हुए दोगुने अश्मनिय निर्माण को न ही विभाग मानचित्र पर बना पा रहा है न ही संचालको से ले पा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 बेड के स्वीकृत न्यूटिमा नर्सिंग होम में 200 से अधिक बेड का अस्पताल संचालन किया जा रहा है। लोअर एवं अपर बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर ब्लड बैंक, आपरेशन थिएटर, मेडिकल स्टोर व अन्य काम किये जा रहे है । न्यूटीमा एक अस्पताल नही अपितु लाक्षागृह बना कर तैयार किया गया है। इस भवन का मेरठ विकास प्राधिकरण से पूर्णतः प्रमाण पत्र नही लिया गया है न ही नियमो के तहत अग्नि शमन का अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया है। इस नर्सिंग होम को संचालित करने में विभागों की संदिग्ध भूमिका साफ नजर आती है। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जिलाधिकारी से मांग कि आप स्वयं इस भवन की जांच कर लाक्षागृह के रूप में बने अस्पताल को सील कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर एक नजीर बनाने की कृपा करें, ताकि भविष्य में ऐसा अवैध निर्माण किसी और के द्वारा न किया जाए । सील कर इस भवन में भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जाए।

प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी,महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, एस के शर्मा, सलीम मंसूरी, आरजू कंडारी, वसीम सलमानी, मोहम्मद शुएब,देशवीर सिंह अफसार, वैभव मालिक, शक्ति चौधरी, भरत लाल, मनोज शर्मा, नीलम शर्मा, हेम कुमार, विनय आनंद, हबीब अंसारी, ब्रजपाल फौजी, कैप्टेन कपिल शर्मा,अनिल सुरानिया, शिव शंकर छोटे केजरीवाल, यासीन मालिक, तौसीफ, कुलविंदर कंडारी, वेद प्रकाश शर्मा, गजेंद्र, मोहम्मद इस्माइल, नजर मोहम्मद, मोहम्मद इरफान मंसूरी, मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, शाहनवाज अल्वी, मोहम्मद असफाक अंसारी, मोहम्मद सुहेल, यूनुस अंसारी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हम्माद, देवेंद्र कुमार, संदीप त्यागी आदि मुख्य रूप से मोजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply