Wednesday, October 16

26 से 28 सितंबर तक चलेगा आप का तीन दिवसीय अनशन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 24 सितंबर (प्र)। आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा आम आदमी पार्टी द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती पर पर केंद्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों, सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था व निजी अस्पतालोंध् स्कूलों में हो रही लूट के विरोध में मेरठ कमिश्नरी पार्क में तीन दिवसीय अनशन किया जाएगा।

अंकुश चौधरी ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगभग 14 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज मोदी जी के पूंजीपति मित्रों का माफ कर दिया वहीं दूसरी ओर किसान बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर है उनकी फसलों को आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया है। आपने कहीं सुना है किसी उद्योगपति ने आत्महत्या की हो लेकिन आए दिन आप देखते और सुनते हैं फला गांव के फला किसान ने संसाधनों के अभाव में, बुनियादी जरूरत के अभाव में, अपनी गरीबी के कारण कर्ज ना उतार पाने की वजह से आत्महत्या करली यह हमारे लिए बेहद पीड़ा दायक है।

पश्चिमी प्रांत महासचिव मनीष सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी बुनियादी मुद्दों की राजनीति करती है दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा को हमने बेहतर करके दिखाया है निशुल्क करके दिखाया है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया है यह अरविंद केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल है लेकिन उत्तर प्रदेश के लोग मजबूर हैं प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए प्राइवेट स्कूलों में महंगी महंगी फीस देकर अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए इन अव्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, पश्चिमी प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका जी शहीदे आजम भगत सिंह जी की जन्म जयंती पर 3 दिन का अनशन मेरठ कमिश्नरी पार्क पर कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, पश्चिम प्रांत महासचिव मनीष सिंह, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला सचिव वैभव मलिक, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटीक, महानगर सचिव यूनूस अंसारी, कैलास चंद अग्रवाल, सुबोध कुमार आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।’

Share.

About Author

Leave A Reply