Thursday, July 31

चार कोर्सों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे एडमिशन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 मई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध कालेजों तथा संस्थानों में संचालित एमएड, एलएलएम बीपीएड एवं एमपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सोमवार से इन कोर्सों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इन चारों पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे। वहीं, पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण मई अंतिम सप्ताह से करने की तैयारी है।

शैक्षिक सत्र -2025-26 में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण के लिए प्रवेश पोर्टल सोमवार से खोला जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए अपना आनलाइन पंजीकरण उक्त पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर करा सकते हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में गत 13 मई से आनलाइन पंजीकरण शुरू किए गए थे। अब तक सात हजार से अधिक आनलाइन पंजीकरण विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए हो चुके हैं। अब सोमवार से एमएड, एलएलएम, बीपीएड एवं एमपीएड पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। उनका कहना है कि उपरोक्त चारों पाठ्यक्रमों में एडमिशन, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही होंगे। छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण कराने में पूरी सावधानी बरतें। क्योंकि इस बार समर्थ पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण किए जा रहे हैं। साथ ही अपने सभी विवरण ध्यानपूर्वक सही भरें। ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।

पीजी में पंजीकरण मई के अंतिम सप्ताह से कराने की तैयारी प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों व एमएड, एलएमएम, बीपीएड एवं एमपीएड में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के बाद फिर मई के अंतिम सप्ताह में ही पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू कराएं जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय तेजी से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

बीबीए व बीसीए समेत कई परीक्षा के परिणाम घोषित
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संबद्ध कालेज, संस्थान एवं परिसर की बीबीए व बीसीए समेत कई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने बीबीए पंचम सेमेस्टर कालेज कोड 324 व 514, बीसीए पंचम सेमेस्टर कालेज कोड- 612, 623, 680, 730 व 833, एलएलबी पंचम सेमेस्टर कालेज कोड – 378 व बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर कालेज कोड – 100 व 1199 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में एमए ड्राइंग एंड पेटिंग तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड- 56, एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड 018, 024 व 177, एमए होम साइंस तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड- 010, 095 व 177, एमए गणित तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड 019, 055 व 056, एमए राजनीति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड 018 व 177, एमए समाजशास्त्र समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड 026, 028 व 177, एमए रक्षा अध्ययन तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड – 028, एमएससी वनस्पति विज्ञान तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड-004 व 055 एमएससी रसायन विज्ञान तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड 042, 091 व 146 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
इसके अलावा एमएससी गणित तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड-003, बीजेएमसी तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड 100 व 1199, एमजेएमसी तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड- 100, बीबीए तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड- 825 व 969, बीसीए तृतीय सेमेस्टर कालेज कोड – 612, बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर कालेज कोड 100 एवं एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर कालेज कोड- 100 दिसंबर – 2024 का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यह परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर सोमवार से उपलब्ध रहेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply