Sunday, December 22

रील देखकर हैंडलूम कारोबारी के घर की लूटपाट, घर में काम करने वाली नर्स का भाई निकला लुटेरा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 जुलाई (प्र)। शास्त्रीनगर एफ ब्लॉक निवासी हैंडलूम कारोबारी चंद्र मोहन गोयल के घर लूट की वारदात का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है इंस्टाग्राम पर कारोबारी का घर देखने के बाद घर में काम करने वाली असिस्टेंट नर्स नेहा के भाई गौरव ने अपने साथी अभिषेक शर्मा वारदात को अंजाम दिया था।

नेहा व्यापारी के घर से रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती थी। शेयर मार्केट में नुकसान होने पर गौरव ने वारदात की योजना बनाई थी और गूगल मैप की मदद से आरोपी कारोबारी के घर पहुंचे थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने लूटे गए 1.72 लाख रुपए एक मोबाइल और लूट में प्रयोग की बाइक बरामद कर ली है।

नौचंदी थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 27 जून को बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी चंद्रमोहन गोयल के घर से दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। चंद्रमोहन गोयल के घर पर दो साल से नेहा नाम की महिला नर्सिंग असिस्टेंट का काम करती हैं। नौ महीने पहले गौरव बहन नेहा को चंद्रमोहन के घर छोड़ने आया था। उसने घर पर रुपये रखे हुए देख लिए थे।

गौरव शेयर बाजार में रकम गंवाने के बाद से परेशान था। इसके बाद वह बहन के इंस्टाग्राम की रील में कारोबारी का घर देखकर लूट की योजना बनाने लगा गौरव कुमार पुत्र तेजपाल निवासी ढोढरा ने अपने साथी अभिषेक शर्मा पुत्र दीपक कुमार निवासी झिंझाना रोड गगन विहार शामली को अपनी योजना में शामिल किया। अभिषेक शर्मा दिल्ली में टैक्सी चलाता था। घटना के दिन गौरव की बहन और दूसरी नौकरानी दवाई लेने के लिए गई थीं। गौरव ने फोन करके अभिषेक को बागपत बस स्टैंड पर बुला लिया। हेलमेट और कपड़े से मुंह ढंककर बाइक की नंबर प्लेट को मोड़ लिया। मकान तक पहुंचने के लिए गूगल मैप लगा लिया।

गौरव पहले घर देख चुका था तो उसने सामने पहुंचकर पहचान लिया। आरोपियों ने सरकारी काम के बहाने गेट खुलावाया। उसके बाद चाकू के दम पर चंद्र मोहन गोयल को काबू में करके उनकी पत्नी और नौकरानी को बंधक बनाकर लूटपाट की। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की थीं। पहले बदमाशों की लोकेशन लिसाड़ी गेट तक नजर आई, इसके बाद वे बागपत रोड तक जाते दिखे। आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए लिसाड़ी गेट तक गए थे।

Share.

About Author

Leave A Reply