मेरठ 03 दिसंबर (प्र)। भारतीय सेना के मेरठ सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली 24 दिसंबर 2024 से तीन जनवरी 2025 तक सहारनपुर में होगी। यह रैली डॉ. अंबेडकर स्टेडियम सुभाष नगर में आयोजित की जाएगी। इसमें वह उम्मीदवार भाग लेने योग्य होंगे, जिन्होने अप्रैल से मई 2024 के बीच आयोजित ऑनलाइन सीईई यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर लिया है।
सीईई में मेरठ भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों से एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से भर्ती रैली में शामिल होने के लिए करीब 15,000 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनके लिए रैली आयोजित की जा रही है। उन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग प्रवेश पत्र जारी किया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन सीईई पास कर लिया है।
इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
यह अग्निवीर भर्ती रैली सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मोरादाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जिलों के लिए है।
सेना भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत डेबले के अनुसार, उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित तिथि पर दोपहर एक बजे डॉ. अंबेडकर स्टेडियम सुभाष नगर में रिपोर्ट करेंगे। उनके पास प्रवेश पत्र के साथ ही सभी जरूरी कागजात होने चाहिए। यह रैली अग्निवीर सैनिक जनरल ड्यटी, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडसमैन, अग्निवीर सैनिक तकनीकी के लिए हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें रैली में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र 20 नवंबर से उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया गया है।
होने चाहिए यह सारे कागजात
रैली में शामिल होने के लिए ईमेल से भेजा गया एडमिट कार्ड।
10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट।
ओपन स्कूल या प्राइवेट पढ़ने वाले अभ्यर्थी कक्षा नौवीं या 11वीं की टीसी और 10वीं या 12वीं पास होने का गजट नोटिफिकेश लेकर आयेंगे।
अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए आठवीं पास सर्टिफिकेट बीईओ या डीईओ से प्रमाणित हो।
अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए जन्मतिथि लिखा हुआ ट्रांसफर सर्टिफिकेट।
डोमिसाइल और जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
गांव के प्रधान या नगर निगम की ओर से जारी अविवाहित होने का प्रमाण पत्र।
पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड और पैन कार्ड।
एनसीसी, स्पोर्ट्स, आईटीआई सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पूर्व सैनिक परिवार का होने पर रिलेशनशिप सर्टिफिकेट और डिसचार्ज बुक की छाया प्रति।
सेना भर्ती वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर दिए गए फार्मेट के अनुरूप एफिडेविट।
अभ्यर्थी की पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट।
वर्तमान की 15 पासपोर्ट फोटो।
अभ्यर्थी के पास आधार लिंक मोबाइल फोन हो, जिससे आधार वेरिफिकेशन और ओटीपी प्राप्त हो सके।