Thursday, November 13

जाकिर कॉलोनी में मकान हादसे के परिवार से मिले एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष, शौकत अली ने आर्थिक मदद देने का किया एलान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 20 सितंबर (प्र) आज एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जाकिर कॉलोनी पहुंचकर तीन मंजिला मकान गिरने से हादसे में मारे गए 10 लोगों के परिवार वालों से मिलकर दुख जताया। साथ ही अफसोसजनक हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

शौकत अली ने कहा कि एआईएमआईएम जल्द ही पीड़ितों की आर्थिक मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इस हादसे पर उनकी पार्टी की नजर शुरू से ही बनी हुई है। हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की मदद से भरपाई नहीं की जा सकती है। लेकिन मदद के सहारे पीड़ित परिवार को संभलने का मौका देने का प्रयास किया जा रहा है।

लोहियानगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी गली नंबर 7 में तीन मंजिला मकान गिरने से बच्चों और महिलाओं सहित एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई थी। प्रशासन की तरफ से मरने वालों को 4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई थी। समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन घटनास्थल पर पहुंचा। मृतकों के परिवार वालों को 7 लाख रुपए की मदद देकर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए चार लाख रुपए के मुआवजे को कम बताते हुए सवाल उठाए थे।

आज सुबह एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली हादसा स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने हादसे को अफसोस जनक और दिल को झकझोर देने वाला बताया। मदद को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि सरकार को इससे अधिक मदद मुहैया करानी चाहिए। ताकि प्रभावित परिवारों को सही से सहारा मिल सके। इस दौरान शौकत अली ने कहा कि उनकी पार्टी भी पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply