मेरठ, 20 सितंबर (प्र) आज मेरठ कॉलेज परिसर में बनी दुकानों के व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने एक पत्र मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेक्रेटरी व प्रधानाचार्य के नाम दिया।
उन्होंने कहा कि वह मेरठ कॉलिजियेट एसोसियेशन से दुकान मेरठ कॉलिज कैम्पस में 15 साल की लीज पर ली है, जिसमें वह उक्त कैम्पस में प्रथम व द्वितीय तल पर बनी दुकानों में डाक्टर, अधिवक्ता इत्यादि अपना-अपना व्यवसाय कर रहे है, तथा अपने वाहन उक्त बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में खड़े करते आ रहे है। अवगत कराया कि मेरठ कॉलिजियेट एसोसियेशन के कर्मचारी द्वारा साप्ताहिक बाजार बंद के दिन अवैध रूप से एक दीवार लगभग 3 फुट उची व 30 फुट से अधिक लंबी पार्किंग स्थल पर मन माने तरीके से कुछ दिन पूर्व बना दी गई थी। उसी दिन तेज बारिश के चलते वह दीवार गिर गयी। दीवार गिरने के कारण कुछ लोगों के वाहन क्षति ग्रस्त हो गये थे। जिससे उक्त लोगों को काफी आर्थिक हानि हुई थी। इसके पश्चात कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से पार्किंग स्थल पर मशीनरी मंगाकर जानबूझकर गहरे-गहरे गड्ढे खोद दिये गये, जिसके कारण कई लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गये। समस्त मार्किट के बिल्डिंग की बिजली के मीटर भी पार्किंग की तरफ एक कोने में लगे हुए है। गड्ढे करने की मशीन चलवाने की वजह से कुछ लोगों की बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हुए जिसके कारण मार्किट में बिजली का व्यवधान उत्पन्न हो गया । गड्ढे होने के कारण मार्किट के व्यक्तियों को अपने निजी वाहन खड़े करने में अत्यन्त परेशानी रही। काफी समझाने के पश्चात भी गढ्ढो को जानबूझकर नहीं भरा गया। उनके द्वारा किये गये अनुचित गड्ढों के कारण कई लोग चोटिल हो गये व गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। इसके पश्चात मार्किट के व्यवसाइयों द्वारा अपने निजी खर्चे पर उक्त गड्ढो को भरवाया गया, परन्तु आज की तिथि तक भी कर्मचारियों द्वारा गैर कानूनी तरीके से मनमानी की जा रही है व लगातार गलत कृत्य किये जा रहे है।
अतःअवगत कराया कि मेरठ कॉलिजियेट एसोसियेशन के कर्मचारियों द्वारा मार्किट में व्यवसाय करने वाले लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जब उनसे इस विषय में पूछा जाता है, तो उनके द्वारा यह तथ्य भी गलत बताया गया है कि यह सब कार्य हम मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष व महामंत्री की अनुमति के पश्चात ही कर रहे है, व्यवसाइयों को पूर्ण विश्वास है कि पदाधिकारियों अथवा प्रधानाचार्य द्वारा ऐसे किसी कृत्य की अनुमति दी ही नहीं जा सकती है। सादर प्रार्थना की कि कुछ कर्मचारियों द्वारा की जा रही गैर कानूनी तरीके से मनमानी को रोकने हेतु उचित कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करे। इस मौके पर डॉक्टर आरपी सिंह, लल्ला, विकास, रोहित आदि उपस्थित रहे।