लखनऊ 28 अगस्त। उत्तर प्रदेश के लोगों को अब कुछ दिनों तक झमाझम बारिश के लिए और इंतजार करना होगा. मॉनसून का यह ब्रेक सिर्फ कुछ समय के लिए है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, आगामी 3-4 दिनों तक राज्य में मॉनसूनी गतिविधियां कम रहेंगी, जिससे तेज बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, 30 अगस्त से स्थितियां एक बार फिर बदलेंगी और मॉनसून पूरी ताकत के साथ लौटेगा.
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती में गुरुवार को बारिश का IMD अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. धूप खिलेगी दिन में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बना है, लेकिन वह अभी ओडिशा के तट से काफी दूर है, जिसका असर फिलहाल यूपी पर नहीं दिखेगा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि मानसूनी गतिविधियां सामान्य होने के कारण कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 30 अगस्त को एक नया निम्न दबाव का क्षेत्रफल सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. आने वाले चार-पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.