लखनऊ 16 जनवरी। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग की ओर से यूपी के 33 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, यूपी में कड़ाके की सर्दी के बीच कई जिलों में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल आज और कल बंद हैं. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 48 घंटों में यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. भीषण ठंड से फिलहाल कोई निजात मिलने की संभावना नहीं है. कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने आज गुरुवार 16 जनवरी को भी लखनऊ समेत 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. आज नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में सुबह से ही अत्यधिक घना कोहरा छाया है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी बहुत कम है. थोड़ी दूरी पर भी देखना मुश्किल है. सड़कों पर आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
इन जिलों में आज घने कोहरे की संभावना: चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, बाँदा, फ़तेहपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
इन जिलों में बारिश की संभावनाः मथुरा, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, बरेली, मैनपुरी, इटावा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, कानपुर देहात, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर तथा आसपास के इलाके.
मेरठ में बुधवार को जहां पूरे दिन कोहरा छाया रहा। धूप नहीं निकलने से ठंड बढ़ गई। वहीं, रात को हल्की बारिश के बाद मौसम बदल गया। गुरुवार सुबह बारिश के कारण कोहरा बेअसर रहा। 10 बजे के बाद धूप निकल गई।
सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही ने बताया कि बुधवार काे दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. 18 जनवरी से एक नया पश्चिमी बिच्छोभ सक्रिय हो रहा है.
