Monday, January 26

शानदार रहा एलेक्जेंडर का क्रिसमस मेला, गायिका उर्वसी अरोड़ा ने देर तक बांधे रखा दर्शकों को, पुराने पदाधिकारियों अमित संगल और गौरव अग्रवाल भी रहे चर्चाओं में

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 दिसंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। क्रिसमस की खुशियां वर्ष 2025 की विदाई और नववर्ष 2026 के स्वागत से उत्साहभरे कार्यक्रम में बीती 27 दिसंबर को एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों ने नाचते गाते खूब धमाल मचाया। बताते चले कि समारोह का शुभारंभ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल जी द्वारा किया गया। तो क्लब के पदाधिकारियों सहित मेरठ कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डा0 ओम प्रकाश अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष प्रसिद्ध उपन्यासकार रितु राज जैन व रियल स्टेट में सक्रिय अमन अग्रवाल व अपार अग्रवाल आदि द्वारा किया गया।

शानदार सजावट और जानदार संगीत के बीच गायिका उर्वसी अरोड़ा ने जो अपने गीतों का सिलसिला शुरू किया तो श्रोता भी म्यूजिक की ताल पर नाचने से अपने आपको रोक नहीं पाए आदि के साथ क्लब के सदस्यों शाश्वत जुनैजा अमित चांदना शुभम जैन सचिन बग्गा शम्मी सपरा विपिन सोढ़ी नीरज कुमार आदि के सहयोग से क्लब पदाधिकारियों ने शानदार व्यवस्था की थी जिसकी सभी के द्वारा की जा रही थी तारीफ। लगभग 5.30 बजे शुरू हुए मेले ने 7 बजे के बाद जो अपना रंग दिखाना शुरू किया तो फिर खाने पीने गीत संगीत आदि का जो सिलसिला चला वो काफी देर तक चलता रहा। आगांतुकों का स्वागत जय प्रकाश अग्रवाल संजय कुमार व राहुल दास ने किया। मेले के मुख्य आयोजकों व वर्तमान सदस्यों और पदाधिकारियों की तो अच्छे आयोजन के लिए तारीफ हो ही रही थी।

पूर्व पदाधिकारियों का भी भरपूर जलबा नजर आया। क्योंकि लगभग 8.30 बजे जैसे ही क्लब के पूर्व सचिव अमित संगल पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन व विपिन अग्रवाल मेले में पहुंचे तो गेट से अंदर जाने तक ही उन्हें लगभग 10 मिनट लग गये क्योंकि सब अमित संगल राकेश जैन आदि से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका नहीं चूक रहे थे। ऐसा लग रहा था कि क्रिसमस मेले में प्रमुख अतिथि पूर्व पदाधिकारी ही मेला प्रेमियों के लिए थे। क्योंकि पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल के मौजूद न होने के बाद भी हर कोई पूछ रहा था गौरव भाई कहां है आये नहीं क्या बाहर गये है क्या। तो मेले में अंकुर जग्गी विपिन सोढ़ी केके गर्ग अनिल सरीन जय शंकर बिरला रवि कुमार बिश्नोई अविराज बिश्नोई आकाश खन्ना सुधीर रस्तोगी ओम रस्तोगी शिप्रा रस्तोगी पुष्पेन्द्र शर्मा अनिल जैन प्रवीन दुबलिश पप्पू गुर्जर आदि भी घूमते नजर आये। खाने पीने की व्यवस्था अच्छी थी लेकिन मंहगा होने की बात चर्चाओं में रही। आधा कप कॉफी 100 रूपये की वो भी बेस्वाद 80 रूपये की आलू की टिक्की महंगाई का अहसास करा रही थी तो राम लाल के छोले भटूरे फिर भी मुंह का स्वाद बनाने में सफल थे। मेले में सीए संजय रस्तोगी और संजीव झनकार की कमी भी लोगों को महसूस हो रही थी। क्योंकि संवाददाता के वहां रहने तक ये लोग वहां दिखाई नहीं दिये। मेले के मंच से गायिका द्वारा बार बार अमन अग्रवाल को मंच पर आमंत्रित किया जा रहा था और अपार अग्रवाल भी अतिथियों का आगे बढ़कर स्वागत करते नजर आये जिससे यह लगा कि मेले की सफलता में इनका भी बड़ा योगदान रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply