Monday, January 26

राकेश प्रांतीय अध्यक्ष, भारत भूषण महामंत्री बने

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 दिसंबर (प्र)। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम में चल रहा उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन रविवार को प्रांतीय कार्यकारिणी चुनाव के साथ संपन्न हो गया। लखनऊ के राकेश कुमार को फिर से प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया। वहीं मेरठ के भारत भूषण को प्रांतीय महामंत्री नियुक्त किया गया। इससे पहले भारत भूषण उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष थे।

भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम ने कहा संघ सदस्य अपने जीवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारें। विशिष्ठ अतिथि दर्जा राज्यमंत्री संजीव जैन सिक्का ने कहा कि मजदूर संघ सदस्य राष्ट्र निर्माण के लिए काम करते हैं। पूर्व महामंत्री ने सम्मेलन में तीन साल की रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम संचालन नवनियुक्त प्रांतीय महामंत्री भारत भूषण और पूर्व महामंत्री सत्यदेव यादव ने संयुक्त रूप से किया। नवनियुक्त प्रांतीय महामंत्री भारत भूषण ने कहा उन्हें जो जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने सौंपी है वे इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करेंगे।

विनय शर्मा, उमेश शर्मा, राजीव त्यागी, चतर सिंह, चंद्रभान, राकेश, ओमप्रकाश, अरुण, संजय मौतला, पूनम तोमर, नीतू, अनुज शर्मा, मनोज शर्मा, संजय सिंह, संजीव कुमार, रविंद्र, कुलदीप, सुशील कुमार, अशोक कुमार, हरीश, संदीप कुमार मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply